साल 2021 में 10 मॉडल उतारेगी मर्सिडीज बेंज | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई December 31, 2020 | | | | |
लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज की योजना साल 2021 में 10 मॉडल उतारने की है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह नई पेशकश के मामले में सबसे अच्छे वर्षों में से एक होगा। कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में बिक्री कोविड-पूर्व स्तर पर आ गई। जनवरी से सितंबर 2020 के दौरान मर्सिडीज बेंच ने 5,007 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अïवधि में 9,915 वाहन रही थी। नवरात्रि व दशहरा के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 550 कारों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि इस साल पेश चुनौती को देखते हुए साल 2020 के त्योहारी सीजन ने उपभोक्ताओं के उत्साहजनक अवधारणा को रेखांकित किया।
मर्सिडीज बेंज का दावा है कि लक्जरी कार उद्योग में उसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) संतोष अय्यर ने कहा, कंपनी पर भी महामारी का असर पड़ा और दूसरी तिमाही में उसने बिक्री में कमी दर्ज की। कंपनी ने अस्थायी तौर पर अपने विनिर्माण संयंत्र बंद किए थे, जो 6 मई को दोबारा खुला। बिक्री में धीरे-धीरे तब सुधार देखने को मिला जब बाजार दोबारा खुले और कारोबार स्थिर हुआ। अय्यर ने कहा, जनवरी-नवंबर के दौरान हमारी बिक्री उम्मीद के मुताबिक रही और हमने माह दर माह बढ़त देखी है। उन्होंने कहा, जून के बाद से कार निर्माता में औसतन मासिक 25-30 फीसदी का सुधार देखने को मिला।
तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री कोविड पूर्व के 80 फीसदी पर आ गई और अक्टूबर-नवंबर की बिक्री से संकेत मिलता है कि कंपनी कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंच गई। लक्जरी कार पर विशेष तौर पर अप्रैल में शून्य बिक्री का असर पड़ा और मई में करीब 85 फीसदी की गिरावट आई। उन्होंने कहा कि कंपनी ने साल 2020 के लिए उत्पाद उतारने की योजना तहत पूरे साल में 10 वाहन उतारे। महामारी के कारण हालांकि कुछ देर भी हुई। कंपनी ने हालांकि साल 2020 में ईक्यूसी उतारा और ए-क्लास लिमोजिन और जीएलए साल 2021 में उतारने की योजना है।
अय्यर ने कहा कि वह नए उत्पादों की योजना की पृष्ठभूमि में साल 2021 को लेकर आशावादी हैं। अय्यर ने कहा, साल 2021 उत्पाद उतारने के लिहाज से व्यस्त वर्ष में से एक होगा। साल 2020 ने कंपनी की सुदृढ़ता व बाजार की विशेषज्ञता की परख की। अय्यर ने कहा, पुराने लक्जरी कार के बाजार में मर्सिडीज बेंज इंडिया बाजार की अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने अब तक 21,000 पुराने कारों की बिक्री की है। उन्होंने कहा, सालाना आधार पर पुराने कारों का कारोबार 20 फीसदी बढ़ा है और चुनौतीपूर्ण समय में यह नई कारों की बिक्री से बेहतर रहा है।
|