दिल्ली हाट में सजेंगे यूपी के उत्पाद | बीएस संवाददाता / लखनऊ December 31, 2020 | | | | |
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के सामान अब दिल्ली हाट में सजेंगप्रदेश के शिल्पकारों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग के लिए पहली बार दिल्ली हाट में मेला लगाया जा रहा है। इसमें प्रदेश के शिल्पकारों के 118 स्टॉल 16 से 31 जनवरी तक लगाए जाएंगे। मेले में सभी स्टॉलों पर हस्तशिल्प या हाथों से बने ओडीओपी उत्पाद होंगे। मेले में लगने वाले 118 स्टॉलों को यूपी के 61 जिलों से चुना गया है। प्रदेश सरकार की ओर से शिल्पकारों को नि:शुल्क स्टॉल, एक शिल्पकार और एक सहायक के रहने एवं खाने की व्यवस्था, वितरण प्रोत्साहन योजना के तहत माल ढुलाई और आने जाने का किराया भी दिया जाएगा।
दिल्ली हाट में लगने वाले इस ओडीओपी मेले में प्रदेश के आगरा से चमड़े के उत्पाद, मैनपुरी से तारकशी कला, वस्त्र सिलाई और कढ़ाई, फिरोजाबाद से कांच उत्पाद, कासगंज से जरी जरदोजी, एटा से घुंघरू घंटी, बाराबंकी से हथकरघा उत्पाद, अंबेडकर नगर से वस्त्र उत्पाद, आजमगढ़ से काली मिट्टी की कला कृतियां, बलिया से बिंदी, मऊ से वस्त्र उत्पाद, बरेली से जरी जरदोजी, पीलीभीत से बांसुरी, चित्रकूट से लकड़ी के खिलौने, हमीरपुर से जूती, महोबा से गौरा पत्थर शिल्प और धातु शिल्प, गोरखपुर से टेराकोटा, कानपुर नगर से चमड़े के उत्पाद, होजरी और वस्त्र उत्पाद के साथ ही कन्नौज से इत्र उत्पाद व लखनऊ से चिकनकारी के सामान प्रदर्शनी व बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
दिल्ली हाट में आयोजित होने वाले इस मेले में सीतापुर से दरी, मेरठ से खेल का सामान, बुलंदशहर से सिरैमिक्स उत्पाद, मुरादाबाद से धातु शिल्प, बिजनौर से वुड क्राफ्ट, अमरोहा से ढोलक, मिर्जापुर व सोनभद्र के कालीन, वाराणसी से रेशम उत्पाद और गुलाबी मीनाकारी के साथ चंदौली से जरी जरदोजी भी प्रदर्शित होंगी। मुख्यमंत्री योगी ने सूबे की सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ओडीओपी योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत हर जिले के एक-एक या दो उत्पादों को शामिल किया गया है। उद्योग विभाग ने बीते तीन साल में करीब 26 सौ उद्यमियों को 82 करोड़ की आर्थिक मदद भी की है। इन उद्योगों में 28 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिले हैं। ओडीओपी के 11 हजार से ज्यादा उत्पाद एमेजॉन पर उपलब्ध हैं और 24 करोड़ से ज्यादा के 50 हजार उत्पादों की बिक्री भी हो चुकी है।
|