7,700 करोड़ रुपये के औद्योगिक गलियारे को मंजूरी | मेघा मनचंदा / नई दिल्ली December 30, 2020 | | | | |
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के कृष्णपत्तनम और कर्नाटक के तुमकुरु में औद्योगिक गलियारे बनाने को मंजूरी दे दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट केंद्र बनाने को भी मंजूरी मिल गई है। ये औद्योगिक गलियारे चेन्नई बेंगलूरु औद्योगिक गलियारा परियोजना के तहत होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'इस प्रस्ताव पर कुल अनुमानित लागत 7,725 करोड़ रुपये है और इससे 2,80,000 से ज्यादा रोजगार का सृजन होगा।' भारत को वैश्विक मूल्य शृंखला में मजबूत बनाने के लिए लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन केंद्र की योजना बनी है।
सरकार ने 2015 में 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 5 मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्कों के निर्माण की घोषणा की थी, जिसमें एक वाराणसी में नदी के किनारे बनना था। लॉजिस्टिक्स केंद्र गुजरात, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बनाए जाने हैं। यहां से अंतिम छोर तक का संपर्क बनाया जा सकेगा और ग्राहकों के दरवाजे तक सुविधा मिल सकेगी। साथ ही पैकेजिंग, रिटेलिंग, लेबलिंग, समर्पित मार्गों पर सामान की ढुलाई जैसे मूल्यवर्धन भी हो सकेंगे। लॉजिस्टिक्स पार्क बनाने के लिए 300 से 500 एकड़ जमीन की जरूरत होती है, जिसकी लागत करीब 1000 करोड़ रुपये है।
|