बायोकॉन को नई दवा से दम | राम प्रसाद साहू / मुंबई December 28, 2020 | | | | |
अमेरिकी बाजार में बेवासिजुमैब की बायोसिमिलर दवा को उतारने के लिए प्रमुख औषधि कंपनी बायोकॉन के आवेदन पर अमेरिकी औषधि नियामक (यूएसएफडीए) द्वारा निर्णय टाले जाने के बाद कंपनी का शेयर 3.4 फीसदी लुढ़क गया था। कैंसर और आंखों की बीमारी के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली इस दवा का बाजार करीब 3 अरब डॉलर है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के मद्देनजर यूएसएफडीए कंपनी के विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण करने में असमर्थ था। इस दवा की मंजूरी के लिए बायोकॉन की सहायक इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स द्वारा आवेदन किया गया था।
हालांकि विश्लेषकों ने मंजूरी प्रक्रिया में देरी के कारण वित्त वर्ष 2021 के लिए अपने आय अनुमान में संशोधन नहीं किया है। उनका मानना है कि यदि इस प्रक्रिया में कुछ तिमाहियों की देरी होती है तो यह अगले वित्त वर्ष में राजस्व को प्रभावित कर सकता है। आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के श्रीकांत अकोलकर ने कहा, 'हमें वित्त वर्ष 2021 में बायोकॉन के लिए बेवासिजुमैब बायोसिमिलर का अवसर नहीं दिख रहा है। वित्त वर्ष 2022 के लिए हमारे अनुमान में बायोकॉन के कुल राजस्व में उसकी बायोसिमिलर श्रेणी के राजस्व की हिस्सेदारी लगभग 7 फीसदी है। इसलिए इस दवा को मंजूरी मिलने में किसी भी तरह की देरी से अगले अगले वित्त वर्ष के लिए हमारा अनुमान प्रभावित होगा।'
हालांकि छोटे मॉलिक्यूल एवं अनुसंधान सेवा (सिनजेन) श्रेणी का प्रदर्शन अच्छा रहने होने की उम्मीद है। हाल में उतारी गई दवाओं और बायोलॉजिक्स श्रेणी में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढऩे पर बाजार की नजर रहेगी। निकट भविष्य में बेवासिजुमैब के अलावा 4.2 अरब डॉलर की वैश्विक बिक्री के साथ इंसुलिन को उतारे जाने से कंपनी की रफ्तार बढ़ेगी। इंसुलिन की इस बिक्री में अमेरिका और यूरोपीय संघ का योगदान आधा से अधिक है। कंपनी को वित्त वर्ष 2022 तक बायोलॉजिक्स श्रेणी की बिक्री बढ़कर करीब 1 अरब डॉलर होने की उम्मीद है जो फिलहाल 3.5 करोड़ डॉलर है। कंपनी को अमेरिका और यूरोपीय संघ जैसे विकसित बाजारों में कैंसर के उपचार में इस्तेमाल किए जाने वाले बायोसिमिलर ट्रैस्टाजुमैब और पेगफिलग्रेस्टिम से राजस्व से राजस्व बढ़ाने की उम्मीद है। इसके अलावा इंसुलिन ग्लार्गिन से भी कंपनी को काफी उम्मीद है। कुछ दवाओं में प्रतिस्पर्धा बढऩे के साथ ही कोविड-19 के कारण बायोसिमिलर श्रेणी में कंपनी का राजस्व पिछली तीन तिमाहियों के दौरान प्रभावित हुआ।
|