भंडारण में निवेश करेगी एफएम लॉजिस्टिक इंडिया | अदिति दिवेकर / मुंबई December 25, 2020 | | | | |
मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु में अपनी बंद पड़ी मिलों को इंट्रा-सिटी वेयरहाउस में तब्दील करने की ताजा योजनाओं के साथ पुणे की कंपनी एफएम लॉजिस्टिक इंडिया ने भंडारण और वितरण नेटवर्क के लिए बड़ी योजना तैयार की है। एफएम इंडिया सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अलेक्जेंडर अमाइन सूफियानी ने एक ईमेल संदेश में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, 'एफएम-लॉजिस्टिक इंट्रासिटी वेयरहाउसिंग में अगले कुछ वर्षों में 180.4 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसका एक हिस्सा शहरी लॉजिस्टिक केंद्रों के विकास से जुड़ा होगा, जिसमें बंद पड़ी मिलों को स्टोरेज पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी का मुख्य ध्यान टेक्नोलॉजी और मजबूत डिलिवरी प्रवाह और अनुकूलन पर रहेगा।'
फ्रांस की 3पीएल (थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स) कंपनी ने वर्ष 2016 में पुणे की वेयरहाउसिंग कंपनी स्पीयर लॉजिस्टिक्स का अधिग्रहण करने के बाद घरेलू बाजार में दस्तक दी थी। मौजूदा कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 में चुनौतीपूर्ण व्यवसाय परिवेश के बावजूद एफएम लॉजिस्टिक अपनी मजबूत राजस्व स्रोत तैयार करने में सक्षम रही है , क्योंकि उसने कई नए ग्राहक जोड़े हैं, जबकि देश में 10 लाख वर्ग फुट वेयरहाउसिंग उपस्थिति शामिल की है और कई लंबी अवधि के महत्वपूर्ण व्यवसायों के लिए समझौते किए हैं।
सूफियानी ने कहा है, 'आने वाले वर्षों में, कंपनी ने वेयरहाउसिंग पोर्टफोलियो में पूरे भारत में 40 लाख वर्ग फुट क्षेत्र शामिल करने की योजना बनाई है, जिसमें प्रमुख लॉजिस्टिक बाजार में ए+ ग्रेड का इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा।' मौजूदा समय में पूरे देश में 40 स्थानों पर उसका 45 लाख वर्ग फुट का भंडारण क्षेत्र है। ग्रेड-ए वेयरहाउस के विकास में कम स्वामित्व लागत (टीओसी) आती है। अपने उच्च परिचालन दक्षता मानक की वजह से, ग्रेड-ए गोदामों को उपभोक्ताओं द्वारा पसंद किया जाता है। हालांकि कई बार भूमि की ऊंची लागत ग्रेड-ए गोदामों की स्थापना में दिलचस्पी रखने वाली कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है। कंपनी की निवेश योजना की राह में भी कई समस्याएं हैं। सौफियानी ने कहा, 'आपूर्ति शृंखला क्षेत्र में अच्छे स्तर का वैश्विक कौशल भारत में बेहद दुर्लभ है। हमारी राह में मुख्य चुनौती है नए भागीदारों की तलाश करना, प्रशिक्षित करना और उन्हें सुरक्षा के मानकों के प्रति पालन में सक्षम बनाना है।'
कंपनी में 4,000 से ज्यादा कामगार काम करते हैं, जो भंडारण से लेकर इंट्रा-सिटी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखकर एफएम लॉजिस्टिक ने दीर्घावधि एचआर रणनीति बनाई है, और सभी सहकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए एफएम लॉजिस्टिक एकेडेमी तैयार की है। सूफियानी ने कहा कि जहां एफएम लॉजिस्टिक टियर-2 और टियर-3 शहरों में पहले से ही मौजूद है और अगले चरण की लॉजिस्टिक वृद्घि ग्रामीण खपत में हो रही कई गुना तेजी से आएगी।
|