नई दिल्ली की एक सरकारी एजेंसी ने कहा कि भारत के नेफेड से 1,50,000 टन चावल खरीदने समझौते को बांग्लादेश अंतिम रूप दे रहा है। बांग्लादेश में आई बाढ़ के बाद स्थानीय बाजारों में कीमतें शीर्ष स्तर पर पहुंच गई थीं, उसके बाद यह पिछले 3 साल में इस तरह का पहला द्विपक्षीय सौदा होगा। विश्व का सबसे बड़ा चावल निर्यातक भारत अपने प्रतिस्पर्धियों थाईलैंड और वियतनाम से मुकाबला करने लिए भारी छूट की पेशकश कर रहा है, जिससे शानदार फसल होने के कारण हुए अतिरिक्त भंडारण को कम किया जा सके। भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम बांग्लादेश के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'नेफेड बांग्लादेश को 5,00,000 चावल की आपूर्ति करने की स्थिति में है। बांग्लादेश के खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार से सरकार के बीच समझौते के आधार पर 1,00,000 टन उबला चावल और 50,000 टन सफेद चावल खरीदा जा सकता है। भारत सरकार के एक सूत्र ने कहा कि भारत बीमा और माल ढुलाई (सीआईएफ) के आधार पर 407 डॉलर प्रति टन के भाव उबला चावल और 417 डॉलर प्रति टन के भाव सफेद चावल की बिक्री कर सकता है।
