राजनीतिक पार्टियों की तरह ही दिल्ली के कारोबारी भी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रहे हैं। दिल्ली के विभिन्न संघों ने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेतृत्व में कारोबारी घोषणा पत्र तैयार भी कर लिया है और जल्द ही सभी पार्टियों के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा। दिल्ली में करीब 10 लाख कारोबारी है। करोल बाग मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मुरली मनी कहते हैं, 'कारोबारियों के हाथ में 30 लाख वोट है। इस वोट बैंक को एकीकृत करने के लिए व्यापारी लामबंद हो चुके हैं। ऑटोमोबाइल पाट्र्स मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मदान कहते हैं, 'व्यापारी सबसे अधिक कर देते हैं। फिर भी हमें भ्रष्ट एवं अन्य अपमानजनक संबोधन से संबोधित किया जाता है। इसलिए इस चुनाव में हमने अपना घोषणा पत्र तैयार किया है।'
