सेंसेक्स, निफ्टी का फिर नया रिकॉर्ड | भषा / मुंबई December 18, 2020 | | | | |
विदेशी कोषों की खरीदारी का सिलसिला जारी रहने के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज हुई तथा सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाभ से बाजार धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 47,026.02 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया। अंत में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 46,960.69 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है।
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 13,760.55 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। एक्सेंचर पीएलसी के उम्मीद से बेहतर नतीजों से आईटी शेयर चमक में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 2.64 फीसदी चढ़ गया। बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयरों में 3.30 फीसदी तक की गिरावट आई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 861.68 अंक या 1.86 फीसदी तथा निफ्टी 246.70 अंक या 1.82 फीसदी के लाभ में रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला जारी है।
|