ऑफलाइन भुगतान के लिए रुपे में नया फीचर | सुब्रत पांडा / मुंबई December 16, 2020 | | | | |
भारत में भुगतान और समाधान के शीर्ष निकाय भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने प्रायोगिक आधार पर खुदरा भुगतान के लिए रुपे संपर्करहित ऑफलाइन फीचर शुरू किया है। इस सुविधा के लिए रोजाना के ट्रांजिट भुगतानों के लिए कार्ड में रिलोडेबल वालेट मुहैया कराया गया है।
वालेट फीचर वाले रुपे कार्ड से ग्राहक धन जमा करने में सक्षम होंगे और वे कनेक्टिवटी की समस्या होने पर भी पीओएस मशीन पर भुगतान कर सकेंगे।
एनपीसीआई ने एक बयान में कहा है, 'इस अतिरिक्त फीचर से रुपे कार्डधारकों के लेनदेन का अनुभव बेहतर होगा और कार्ड से भुगतान की व्यवस्था में नई क्रांति आएगी।'
इसमें कहा गया है, 'रुपे नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) ऑफलाइन वालेट का इस्तेमाल टिकट के भुगतान जैसे मेट्रो, बस टिक, कैब के किराये आदि में किया जा सकेगा। इससे इंतजार का वक्त, यातायात की भीड़ कम होगी और लेन देन का वक्त कम रह जाएगा।'
इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी के बाद ऑफलाइन वालेट सुविधा का विस्तार रिटेल स्टोर तक किया जाएगा। इससे देश में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता और बढ़ेगी, क्योंकि खासकर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सुस्त होने या इंटरनेट सुविधा न होने के कारण डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता में दिक्कत हो रही है, जो देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ाने की दिशा में तमाम चुनौतियों में से एक अहम चुनौती है।
|