भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने मंगलवार को 79 लोगों के संक्रमित होने की सूचना दी। इस प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान में संक्रमितों की कुल तादाद 183 हो गई है। आईआईटी ने कहा कि 15 दिसंबर तक कुल 183 लोगों के संक्रमित होने का पता चला है। कुल 514 छात्रों की जांच की गई जिनमें से 79 छात्रों के संक्रमित होने का पता चला। इसके साथ ही जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब अगली जांच 10 दिन बाद होगी। सोमवार को संस्थान में जांच के दौरान 100 से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। जिन लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली उनमें रिसर्च स्कॉलर, स्टाफ सदस्य और छात्र हैं जिन्हें किंग्स इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य एवंपरिवार कल्याण के प्रमुख सचिव जे राधाकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा कि आईआईटी-मद्रास में 79 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 183 हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में कोरोनावायरस की जांच की जाएगी। आईआईटी-मद्रास ने सोमवार को अपने सभी विभागों को बंद करने का फैसला किया था।
