ग्रे बाजार में 60 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा बेक्टर | बाजार हलचल | | समी मोडक / December 13, 2020 | | | | |
बर्गर किंग इंडिया के बाद एक अन्य आईपीओ को लेकर चर्चा बनी हुई है। मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज का शेयर ग्रे बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा तेजी पर कारोबार कर रहा है। कंपनी एक प्रमुख बिस्कुट निर्माता और मैकडॉनल्ड जैसी रेस्टोरेंट चेन के लिए आपूर्तिकर्ता है। मिसेज बेक्टर्स का 540 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार से गुरुवार तक अभिदान के लिए खुला रहेगा। ऊंचे जीएमपी को देखते इस निर्गम के लिए अच्छी मांग देखी जा सकती है।
बर्गर किंग में अच्छी तेजी पर एचएनआई की नजर
बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ पर अमीर निवेशकों (एचएनआई) का दांव फायदे का सौदा साबित हो सकता है, बशर्ते कि यह शेयर अपने निर्गम भाव के मुकाबले कम से कम 50 प्रतिशत तेजी के साथ शुभारंभ करे। आईपीओ के एचएनआई हिस्से को 357 गुणा अभिदान मिला है। ब्याज लागत को कवर करने के बाद, अमीर निवेशकों के लिए एक शेयर की कीमत करीब 90 रुपये बैठती है, जबकि आईपीओ कीमत 60 रुपये की है। यदि ग्रे बाजार में गतिविधि ऊंची बनी रही तो तेज कीमत के बावजूद, एचएनआई को कमाई करने का अवसर मिलेगा। गैर-आधिकारिक बाजार में रुझानों से संकेत मिलता है कि यह शेयर सोमवार को सूचीबद्घ होने के बाद 100 रुपये की ऊंचाई छू सकता है।
ग्लैंड फार्मा में एफपीआई की शेयरधारिता में कमजोरी
हैदराबाद स्थित ग्लैंड फार्मा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए कथित रेड-फ्लैग लिस्ट में शामिल हो गया है। एनएसडीएल की वेबसाइट के अनुसार, इस शेयर में एफपीआई की शेयरधारिता 71.4 प्रतिशत पर है, जो 74 प्रतिशत की स्वीकृत सीमा से कम है। रेड फ्लैग की स्थिति उस समय पैदा होती है जब विदेशी निवेश तय सीमा से 3 प्रतिशत कम हो। ग्लैंड फार्मा का शेयर 20 नवंबर को सूचीबद्घ होने के बाद से 50 प्रतिशत तक चढ़ा है। रिटेल और एचएनआई निवेशकों ने कंपनी के 6,450 करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। यह कंपनी चीन के घराने फोसुन इंटरनैशनल द्वारा प्रवर्तित है।
|