कारोबारी सत्र में सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स | भाषा / मुंबई December 12, 2020 | | | | |
विदेशी निवेशकों की ओर से घरेलू बाजार में पूंजी निवेश का प्रवाह लगातार बने रहने के बीच शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी एक दिन बाद ही लौट आई। एफएमसीजी, बैंक और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नई ऊंचाइयां तय कीं। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी का रुख और रुपये की दर में स्थिरता के चलते स्थानीय शेयर बाजार की तेजी कुछ थम गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में 46,309.63 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंच गया। अंत में 139.13 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 46,099.01 अंक पर बंद हआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 13,513.85 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान इसने 13,579.35 अंक के उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी सबसे अधिक लाभ में रही। इसका शेयर 5.68 फीसदी तक चढ़ा। इसके बाद एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर में भी बढ़त रही।
वहीं दूसरी तरफ ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, एचसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.19 फीसदी तक की गिरावट रही। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,019.46 अंक यानी 2.26 फीसदी और निफ्टी में 255.30 अंक यानी 1.92 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेस में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी रही, पर तुंरत बाद ही इसमें गिरावट रही। लेकिन अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान इसने फिर चढऩा शुरू किया और मामूली तौर पर बढ़त के साथ बंद हुए। ऊर्जा, एफएमसीजी और धातु कंपनियों के शेयर लाभ में रहे जबकि दवा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में बिकवाली रही। अन्य एशियाई बाजारों में शांघाई और टोक्यो के बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए जबकि हॉन्ग-कॉन्ग और सिओल के बाजार तेजी के साथ बंद हुए।
|