फाइनैंंशियल सर्विसेज एफऐंडओ अनुबंध पेश करेगा एनएसई | बीएस संवाददाता / मुंबई December 11, 2020 | | | | |
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने गुरुवार को कहा कि वह निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज इंडेक्स का डेरिवेटिव अनुबंध पेश करेगा। इस तरह से यह तीसरा इक्विटी इंडेक्स का वायदा एवं विकल्प अनुबंध होगा। अभी एनएसई बेंचमार्क निफ्टी-50 व बैंक निफ्टी इंडेक्स में डेरिवेटिव अनुबंध की पेशकश करता है। निफ्टी फाइनैंंशियल सर्विसेज में 20 शेयर हैं, जो मुख्य रूप से बैंक, एनबीएफसी और बीमा कंपनियों के शेयर हैं। इसमें एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है। एनएसई ने एक विज्ञप्ति में कहा, निफ्टी फाइनैंंशियल सर्विसेज का 98 फीसदी सह-संबंध निफ्टी बैंक इंडेक्स के साथ है। निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज इंडेक्स ने पिछले पांच साल में सालाना 15 फीसदी रिटर्न दिया है।
देसी शेयर बाजारों में वित्तीय क्षेत्र के शेयरों का भारांक सबसे ज्यादा है। अग्रणी 500 कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी एक तिहाई है। साथ ही विदेशी निवेश के लिहाज से यह सबसे बड़ा क्षेत्र है। पिछले महीने 8 अरब डॉलर के विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में आधा वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में निवेशित हुआ। भारत में एफपीआई परिसंपत्तियों का एक तिहाई वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में लगा हुआ है।
निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज इंडेक्स में डेरिवेटिव ट्रेडिंग 11 जनवरी से शुरू होगी। वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में ज्यादा दिलचस्पी को देखते हुए बाजार के प्रतिभागियों का कहना है कि इस इंडेक्स में बैंक निफ्टी इंडेक्स की तरह लोकप्रियता हासिल करने की क्षमता है।
|