टीवीएस समूह ने पुनर्गठन का फैसला लिया है, जिसके तहत होल्डिंग कंपनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और फैमिली ग्रुप के हर सदस्य के पास संबंधित कंपनियों में प्रवर्तक हिस्सेदारी पर पूरा स्वामित्व होगा और किसी तरह की क्रॉस होल्डिंग नहीं होगी। टीवीएस परिवार के सदस्यों ने आज मेमोरेंडम ऑफ फैमिली अरेंजमेंट की शर्तों पर सहमति जता दी। करार के मुताबिक, टीवीएस फैमिली में बंटवारे का प्रबंधन के संपूर्ण स्वामित्व के साथ पूरा जुड़ाव है, जो पहले से ही मौजूदा कंपनियों के प्रबंधन में हैं। यहां किसी तरह की क्रॉस होल्डिंग नहीं होगी। उदाहरण के लिए वेणु श्रीनिवासन ऐंड फैमिली (सुदर्शन वेणु समेत) टीवीएस मोटर और समूह की अन्य कंपनियों (टीवीएस क्रेडिट, सुंदरम क्लेटॉन आदि समेत) के प्रबंधन में होंगे। हर पारिवारिक समूह को ब्रांड और कंपनी का आवंटन किया गया। पारिवारिक व्यवस्था के तहत टीवीएस समूह की विभिन्न सूचीबद्ध व असूचीबद्ध कंपनियों का मौजूदा प्रबंधन परिवार के उसी सदस्य के पास बना रहेगा। टीवीएस परिवार के नामांकित सदस्य इस व्यवस्था को लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार करेंगे। किसी तरह की क्रॉस होल्डिंग नहीं होगी। टीवीएस समूह में मूल संस्थापक टी वी सुंदरम आयंगर की तरफ से शुरू किए गए कारोबार हैं और उनके वंशज टीवीएस फैमिली के सदस्य हैं। टीवीएस फैमिली 100 साल से ज्यादा समय से िवभिन्न इकाइयोंं के जरिये अलग-अलग तरह के कारोबार में है, जिसमें टीवीएस फैमिली की शाखाओं ने टीवीएस आयंगर ऐंड संस प्राइवेट लिमिटेड, सुंदरम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और सदर्न रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड (संयुक्त रूप से टीवीएस होल्डिंग कंपनीज के तौर पर संदर्भित) के जरिए निवेश किया है। विभिन्न दशकों में टीवीएस फैमिली ने अपने कारोबार का विस्तार किया और टीवीएस समूह कारोबारी दिग्गज बन गया, जिसके हित अलग-अलग तरह के कारोबार में हैं। टीवीएस होल्डिंग कंपनीज के मौजूदा शेयरधारकों में मूल संस्थापक टी वी सुंदरम आयंगर की तीसरी व चौथी पीढ़ी के लोग हैं। टीवीएस समूह के विभिन्न कारोबार व इकाइयों का प्रबंधन टीवीएस फैमिली की अलग-अलग शाखाओं के सदस्य पारंपरिक तौर पर करते हैं। टीवीएस समूह में करीब 39,000 लोग काम करते हैं और समूह में अभी 50 से ज्यादा कंपनियां हैं। समूह दोपहिया व वाहन कलपुर्जा विनिर्माण से लेकर ऑटोमोटिव डीलरशिप, वित्त व इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करता है।
