अपोलो टायर्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नीरज कंवर के 22 वर्षीय बेटे जय कंवर ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर नया स्टार्टअप ज्यूस शुरू किया है। इस स्टार्टअप द्वारा तैयार डिजिटल फ्रेट प्लेटफॉर्म बेड़े की कुशलता को बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ब्रिटेन की यह कंपनी अपने वैश्विक विस्तार के तहत अगले साल भारतीय बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही है। इसके अलावा यह स्टार्टअप अपनी विस्तार योजना को रफ्तार देने के लिए रणनीतिक निवेशकों से भी बातचीत कर रहा है। दोनों संस्थापकों ने 2018 में ही इसकी शुरुआत की थी। पिछले दो वर्षों के दौरान उन्होंने इस डिजिटल फ्रेट प्लेटफॉर्म को तैयार करने के लिए प्रौद्योगिकी एवं परिवहन क्षेत्र के विशेषज्ञों से संपर्क करने में जुटे थे। वाणिज्यिक तौर पर इसे जून 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इनक्यूबेशन अवधि के दौरान विनिर्माण, परिवहन एवं ऊर्जा क्षेत्र के निजी निवेशकों से रकम जुटाई। कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती है और इसके लिए अगले साल तक रणनीतिक निवेशकों से 2 करोड़ पाउंड जुटाने की योजना है। ज्यूस 2021 की दूसरी तिमाही तक भारतीय बाजार में उतरने की योजना बना रही है। इसके साथ ही ज्यूस एशियाई और यूरोपीय महाद्वीप की पहली डिजिटल फ्रेट कंपनी बन जाएगी। कंवर ने कहा, 'सबसे अहम बात यह है कि हम भारत के ट्रक उद्योग को डिजिटलीकरण के एक नए दौर में ले जाएंगे जहां वह पहले कभी नहीं पहुंच सका था।' यह स्टार्टअप 2025 तक 25 करोड़ पाउंड (240 से 250 करोउ़ रुपये) के राजस्व लक्ष्य के साथ यूरोप, अमेरिका और एशिया के बाजारों में विस्तार करने की योजना बना रहा है।
