इक्विटी म्युचुअल फंड से बड़ी निकासी | भाषा / December 08, 2020 | | | | |
इक्विटी म्युचुअल फंड से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। इसके बावजूद उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। यह लगातार पांचवां महीना है जब इक्विटी म्युचुअल फंड से निकासी हुई है। हालांकि, निवेशकों ने पिछले महीने ऋण या अन्य म्युचुअल फंड में 44,984 करोड़ रुपये डाले हैं। अक्टूबर में निवेशकों ने बॉन्ड म्युचुअल फंड में 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। एम्फी की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कुल मिलाकर म्युचुअल फंड उद्योग में नवंबर में सभी खंडों में शुद्ध रूप से 27,914 करोड़ रुपये का निवेश आया है। अक्टूबर में म्युचुअल फंड उद्योग को कुल मिलाकर 98,576 करोड़ रुपये का निवेश मिला था।
म्युचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) नवंबर के अंत तक बढ़कर 30 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अक्टूबर के अंत तक यह 28.23 लाख करोड़ रुपये थीं। आंकड़ों के अनुसार इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं से नवंबर में 12,917 करोड़ रुपये की निकासी हुई। अक्टूबर में इन योजनाओं से 2,725 करोड़ रुपये निकाले गए थे। पिछले महीने सभी इक्विटी योजनाओं से निकासी हुई है।
|