लखनऊ और कानपुर के बाद जल्दी ही आगरा में मेट्रो रेल दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। आगरा मेट्रो का पहला चरण 2022 तक पूरा किए जाने की योजना है। कानपुर मेट्रो का भी काम अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तैयारी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर में मेट्रो का संचालन शुरु करने की है।
आवास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगरा मेट्रो रेल परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 दिसंबर को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे। आवास विभाग एवं आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रमुख सचिव आवास एवं नियोजन दीपक कुमार ने बताया कि प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन होंगे। पीएसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ताज महल पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर की पहली मेट्रो लाइन पर छह स्टेशनों का कॉरिडोर दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है। आगरा और कानपुर दोनों शहरों की मेट्रो परियोजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश के सालाना बजट में धनराशि का आवंटन भी किया गया था। इस बार के सालाना बजट में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से इस साल के बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 358 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था की गई है। दो चरणों में बन रही 29.4 किलोमीटर लंबी आगरा मेट्रो परियोजना की कुल लागत 8379.62 करोड़ रुपये होगी औरयहां 27 स्टेशन बनेंगे।
कानपुर मेट्रो परियोजना का शिलान्यास बीतेसाल नवंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। कानपुर मेट्रो के सिविल वर्क का काम तेजी चल रहा है और इसके अगलेसाल के आखिर तक पूरा हो जाने की संभावना है। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में अब जल्द ही मेट्रो परियोजना पर काम शुरु होगा। नोयडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद गोरखपुर उत्तर प्रदेश का छठा शहर होगा जहां मेट्रो दौड़ेगी। वर्तमान में प्रदेश में लखनऊ, नोयडा और गाजियाबाद में मेट्रो का संचालन हो रहा है। गोरखपुर में मेट्रो परियोजना का काम इसी साल के अंत तक शुरु कर दिया जाएगा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इसका पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा। गोरखपुर मेट्रो परियोजना में कुल 27.84 किलोमीटर की लबाई में 2 एलिवेटेड कारीडोर प्रस्तावित हैं। इस परियोजना की कुल लागत 4,672 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसे साल 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के इन सभी शहरों में मेट्रो परियोजना का काम यूपी में मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के तहत किया जा रहा है।