इस महीने बाजार में दो नई इक्विटी फंड पेशकशें (एनएफओ) आएंगी। ऐक्सिस एएमसी ओपन एंडेड इक्विटी योजना 'ऐक्सिस स्पेशल सिचुएशंस फंड' को शुरू कर रहा है जो चुनौतीपूर्ण विकास अवसरों में निवेश पर केंद्रित विशेष सिचुएशंस थीम पर अमल करेगा। यह फंड निवेशकों को पूरी डिस्रप्शन वैल्यू चेन के अवसरों पर दांव लगाने की अनुमति देगा। फंड घरेलू और वैश्विक बाजारों में निवेश करेगा और यह निफ्टी-500 टीआरआई से संबद्घ होगा। यह एनएफओ अभिदान के लिए 4-18 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। ऐक्सिस एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी चंद्रेश निगम ने कहा, हमारी नई पेशकश गुणवत्ता पर केंद्रित जिम्मेदार निवेश की हमारी खास धारणा द्वारा समर्थित है। वहीं यूटीआई म्युचुअल फंड 'यूटीआई स्मॉल कैप फंड' की पेशकश करेगा। यह एनएफओ 2 से 16 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। 6 वैश्विक वैज्ञानिकों को इन्फोसिस प्राइज इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) ने हार्वर्ड, एमआईटी, स्टेनफर्ड यूनिवर्सिटी, और आईआईएससी जैसे संस्थानों के 6 वैज्ञानिकों को 'इन्फोसिस प्राइज 2020' से सम्मानित किया है। इन वैज्ञानिकों को विज्ञान एवं शोध में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इन्फोसिस के संस्थापक और इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण मूर्ति ने कहा, 'विकसित देश खासकर अपनी उच्च शिक्षा एवं शोध प्रणालियों में सुधार लाकर सफलता हासिल करने में सक्षम रहे हैं। इन्फोसिस पुरस्कार श्रेष्ठ वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं, दुनियाभर में उनके सराहनीय कार्यों को सम्मानित कर भारत में इस मिशन में योगदान दे रहा है।' पुरस्कार में स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र और 100,000 डॉलर की राशि शामिल है और यह 6 क्षेत्रों में दिया जाता है, जिनमें इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस, ह्यूमेनिटीज, लाइफ साइंसेज, मैथेमेटिकल साइंसेज, फिजीकल साइंस और सोशल साइंस शामिल हैं। इस साल के विजेताओं में एमआईटी के हरि बालाकृष्णन, सेंटर फॉर स्टडीज इन सोशल साइंसेज से प्राची देशपांडे, सेंटर फॉर सेल्युलर ऐंड मोलीक्यूलर बायोलॉजी से राजन शंकरनारायणन, स्टेनफर्ड यूनिवर्सिटी से सौरव चटर्जी, आईआईएससी से अरिंदम घोष और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से राज शेट्टी मुख्य रूप से शामिल हैं।
