टीवीएस मोटर ने इंटिग्रेटेड आईओटी सॉल्युशन प्रदाता इंटेलीकार टेलीमैटिक्स का अधिग्रहण किया है। टैलीमैटिक्स कई तरह के वाहनों के लिए फ्लीट ट्रैकिंग और प्रीडिटिक्व मैंटेनेंस सॉल्युशन मुहैया कराती है। यह दक्षता और उत्पाद गुणवत्ता सुधारने के प्रयास में पिछले दो वर्षों में दोपहिया निर्माता का पांचवां अधिग्रहण होगा। कंपनी 15 करोड़ रुपये के नकद सौदे में टैलीमैटिक्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी। इंटेलीकार आईओटी प्रौद्योगिकियों के साथ साथ मजबूत एनालिटिक्स एवं डेटा प्रबंधन क्षमताओं द्वारा संचालित समेकित प्लेटफॉर्म के जरिये उन्नत फ्लीट प्रबंधन सॉल्युशन मुहैया कराती है। इससे टीवीएस मोटर में उन मौजूदा डिजिटल पहलों में तेजी आएगी जिनका लक्ष्य ग्राहक अनुभव को खास बनाना है। इंटेलीकार टैलीमैटिक्स की स्थापना फरवरी 2015 में हुई थी। टीवीएस मोटर और उसकी सिंगापुर स्थित इकाई द्वारा अन्य निवेश में इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव,, टैगबॉक्स सॉल्युशंस लिमिटेड, सिंगापुर स्थित टैगबॉक्स पीटीई लिमिटेड और अमेरिका की प्रीडिक्ट्रॉनिक्स इंक और रेंटऑनगो शामिल हैं। निवेश में टैगबॉक्स सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (24.3 प्रतिशत हिस्सेदारी, 26.6 करोड़ रुपये) शामिल है। कंपनी सभी आपूर्ति शृंखला संबंधित गतिविधियों में सेंसिंग, मॉनीटरिंग और विश्लेषण के लिए आईओटी-आधारित समाधान मुहैया कराती है। सिंगापुर स्थित सहायक इकाई टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 2019-20 में करीब 1.657 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इस कंपनी का गठन टेक स्टार्टअपों में निवेश के मकसद से किया गया था।
