प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने कहा है कि उसके भारतीय कार संयंत्र में यूनियन की हड़ताल जारी रहने के कारण सोमवार को परिचालन फिर से रोकना पड़ा। कंपनी ने कहा है कि उसके श्रमिक यूनियन के अधिकतर सदस्यों ने हड़ताल जारी रखी है। यूनियन के हड़ताल पर जाने के कारण कर्नाटक के औद्योगिक हब बिडाडी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की दोनों फैक्टरियों को 10 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की गई थी। उस दौरान एक श्रमिक के निलंबन को वापस लेने की यूनियन की मांग पूरी नहीं की गई थी। कंपनी के प्रवक्ता ने आज कहा कि राज्य सरकार के श्रम विभाग ने कर्मचारियों की हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही प्रबंधन की ओर से कानूनी तौर पर 19 नवंबर से बंद की घोषणा की गई थी और परिचालन सुचारु करने का निर्देश दिया गया था। टीकेएम द्वारा परिचालन बंद करने की घोषणा को वापस लिए जाने के बाद कुछ ही श्रमिक काम पर लौटे। कंपनी ने कहा, 'संयंत्र के परिचालन को प्रभावी तौर पर सुचारु करने के लिए हरेक पाली में 90 फीसी न्यूनतम कार्यबल की आवश्यकता होती है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह विनिर्माण गतिविधि के लिए व्यवहार्य नहीं है।'अगले 12 से 18 माह में बढ़ेेगा एनपीए: एसऐंडपी भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के फंसे ऋण (एनपीए) अगले 12 से 18 माह के दौरान बढ़कर कुल ऋण के 11 प्रतिशत तक पहुंच सकते हैं। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को यह अनुमान लगाया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऋण को डूबे कर्ज के रूप में वर्गीकृत नहीं करने की वजह से दबाव वाली संपत्तियां छुप जा रही हैं। कोविड-19 महामारी की वजह से इन संपत्तियों पर दबाव बना है। एसऐंडपी ने कहा कि इस साल कुल कर्ज में एनपीए के अनुपात में काफी गिरावट के बाद वित्तीय संस्थानों के लिए आगे इसे कायम रख पाना मुश्किल होगा। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की क्रेडिट विश्लेषक दीपाली सेठ-छाबडय़िा ने कहा, 'दूसरी तिमाही में वित्तीय संस्थानों का प्रदर्शन हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है। इसकी प्रमुख वजह छह माह तक कर्ज की किस्त के भुगतान पर स्थगन तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी कर्जदार के खाते को गैर-निष्पादित आस्तियों के रूप में वर्गीकृत करने की रोक है।' भाषा
