एडुटेक डेकॉर्न बैजूस ने 50 करोड़ डॉलर जुटाने के महज दो महीने से भी कम समय के बाद एक ताजा निवेश दौर के तहत 20 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इससे बेंगलूरु की इस कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 12 अरब डॉलर हो गया है जो पिछले दौर के मुकाबले 1 अरब डॉलर अधिक है। इस मामले के करीबी सूत्रों ने कहा कि ताजा दौर में ब्लैकरॉक और टी रॉवे प्राइस जैसे निजी इक्विटी निवेशकों ने भाग लिया। ब्लैकरॉक बैजूस का एक मौजूदा निवेशक है जबकि रॉवे नए निवेशक के तौर पर इसमें भाग लिया। बैजूस के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया। ब्लैकरॉक और टी रॉवे प्राइस से खबर लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो सका। इस निवेश के साथ ही बैजूस ने 18 से अधिक निवेश दौर के तहत निवेशकों से 2.3 अरब डॉलर से अधिक रकम जुटाई है। वैश्विक महामारी के दौरान का अनुभव सीखने, स्वीकार करने और नवाचार का रहा है। इस दौरान बैजू रवींद्रन द्वारा स्थापित इस कंपनी अपने मूल्यांकन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की क्योंकि स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के लिए दूर शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। जुलाई में मैरी मीकर्स बॉन्ड कैपिटल से निवेश हासिल करने के बाद कंपनी ने डेकाकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया था। उस समय उसका मूल्यांकन करीब 10.5 अरब डॉलर था। लेकिन ताजा दौर के बाद इस ऑनलाइन ट्यूशन फर्म का मूल्यांकन बढ़कर 11.1 अरब डॉलर हो चुका है। सितंबर में सिल्वर लेक के नेतृत्व में ताजा निवेश दौर में ब्लैकरॉक, सैंड्स कैपिटल और अल्केऑन कैपिटल जैसे निवेशकों ने भाग लिया। बिजनेस स्टैंडर्ड से हालिया बातचीत में रवींद्रन ने कहा था कि कंपनी अब पर्याप्त नकदी सृजित कर रही है और निवेशकों से जुटाई गई रकम से कंपनी को अधिग्रहण के मोर्चे पर मदद मिलेगी। उन्होंने कहा था, 'हमेशा निवेशकों की बातचीत चलती रहती है। हमने रकम जुटाई है और जरूरी नहीं है कि हमें तत्काल उसकी आवश्यकता है। हम भारत में रकम खर्च नहीं कर रहे हैं। बैंक में रकम होने से कभी-कभी आपको तेजी से निर्णय लेने (अधिग्रहण) में मदद मिलती है।' हूरन इंडिया यूनिकॉर्न इंडेक्स 2020 के अनुसार, 20 करोड़ डॉलर के ताजा निवेश दौर के साथ ही बैजूस ने वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ मूल्यांकन के मोर्चे पर फासले को कम कर लिया है। पेटीएम का मूल्यांकन फिलहाल 16 अरब डॉलर है। बेंगलूरु की इस कंपनी ने मार्च में लॉकडाउन के बाद उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और अपने प्लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ से अधिक नए छात्रों को जोड़ा है। आज इस ऐप पर 7 करोड़ पंजीकृत छात्र और 45 लाख वार्षिक भुगतान वाले ग्राहक हैं। बैजूस का राजस्व 2019-20 में 1,430 करोड़ से बढ़कर 2,800 करोड़ यानी लगभग दोगुना हो गया था और वह 1 अरब डॉलर राजस्व की ओर बढ़ रही थी। कंपनी विदेश में, विशेष रूप से अमेरिका में अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही थी। उसने अधिग्रहण के मोर्चे पर भी काफी आक्रामक रुख अख्तियार किया और वह अब तक छह अधिग्रहण कर चुकी है। इसमें कोडिंग स्टार्टअप व्हाइटहैट जूनियर भी शामिल है जिसे बैजूस ने 30 करोड़ डॉलर में खरीदा जो उसका सबसे बड़ा निवेश है।
