भारत के हवाईअड्डों से इस सीजन में शुक्रवार को सबसे ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी। दीपावली के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मूल निवास और आरामदायक जगहों का रुख किया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि घरेलू उड्डयन परिचालन दीवाली के मौके पर नई ऊंचाई पर पहुंच गया और 1,903 उड़ानों से 2,25,097 यात्रियों ने यात्रा की। घरेलू हवाई यात्राएं 25 मई को उड़ानों की संख्या और किराये तय किए जाने के साथ बहाल की गई थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अब विमानन कंपनियों को क्षमता के 70 प्रतिशत परिचालन की अनुमति दे दी है। देश के सबसे व्यवस्त दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर शुक्रवार को सबसे ज्यादा आवक देखी गई और सीटें 60-65 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत तक भर गईं। दिल्ली से 81,570 यात्रियों ने, जबकि मुंबई से 46,442 यात्रियों ने उड़ान भरी। एक निजी एयरलाइन के अधिकारी ने कहा, 'हर महीने यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। दीवाली को कारोबार दशहरा से बेहतर रहा।' सीटें भरने में स्थिरता बनी हुई है क्योंकि सरकार ने धीरे धीरे क्षमता बढ़ाने की अनुमति दी है। बहरहाल शुक्रवार को यात्रियों की संख्या अभी भी कोविड-19 के पहले की तुलना में 50 प्रतिशत ही रही। एक अन्य एयरलाइन के प्रमुख ने कहा, 'यह बेहतर ट्रेंड है और हम उम्मीद करते हैं कि यातायात बहाल हो जाएगा।' ऑनलाइन पोर्टल क्लीयरट्रिप डॉट कॉम ने कहा, 'पिछले साल दीवाली में मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु के मार्ग प्रमुख थे। इस साल हमने पाया कि पश्चिम व दक्षिण के बिजनेस सेंटर से उत्तर व पूर्व जाने वाले 10 प्रमुख मार्ग रहे। इन मार्गों में दिल्ली-पटना, मुंबई-वाराणसी, बेंगलूरु-पटना शामिल हैं। इससे संकेत मिलता है कि इस बार यात्रियों ने घर जाने और परिवार के साथ वक्त बिताने को को तरजीह दी।' पोर्टल ने कहा कि इस बार ग्राहकों ने यात्रा की तिथि के नजदीक बुकिंग को तरजीह दी और यह महामारी के दौरान जो धारणा चल रही है, उसके अनुरूप है।
