टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) को बेंगलूरु के बाहर छोर पर स्थित अपने बिडाडी संयंत्र में तालाबंदी का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी को समय पर वाहनों की डिलिवरी की चुनौती से जूझना पड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस तालाबंदी से फिलहाल वाहनों की डिलिवरी प्रभावित नहीं होगी। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम डीलरों और संयंत्र में पहले से मौजूद वाहनों के जरिये ग्राहकों की मांग पूरी करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। इसके अलावा हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस हड़ताल का हमारे ग्राहकों और हितधारकों पर कोई प्रभाव न पड़े। हमने ग्राहकों के ऑर्डरों को प्राथमिकता दी है और संसाधनों का इस्तेमाल कर ग्राहक मांग पूरी करने की योजना बनाएंगे।' त्योहारी सीजन कंपनी के लिए सकारात्मक बदलाव रहा है, क्योंकि इस अवसर पर उसकी मासिक बिक्री में तेजी देखने को मिलती है। एक कर्मचारी को निलंबित किए जाने को लेकर करीब 1200 कर्मचारियों द्वारा हड़ताल पर जाने के बाद मंगलवार को कंपनी ने अपने बिडाडी संयंत्र को बंद कर दिया था। 432 एकड़ में फैले बिडाडी संयंत्र में इनोवा और फॉच्र्यूनर जैसे वैरिएंट का निर्माण होता है।
