नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने आज साफ किया है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत की विमानन कंपनियों की घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाकर जल्द ही कोविड-19 के पहले के स्तर के 70-75 प्रतिशत तक करने की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए भारत की विमानन कंपनियों को अगले साल 24 फरवरी तक कोविड के पहले की उड़ानों की तुलना में अधिकतम 60 प्रतिशत परिचालन की अनुमति होगी। गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंत्रालय ने कहा, 'एमओसीए हर रोज की ट्रैफिक की निगरानी कर रहा है और उम्मीद है कि त्योहारों की वजह से आवाजाही और बढ़ेगी और यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में उड़ानों की ऊपरी सीमा सामान्य क्षमता की तुलना में बढ़ाकर 70 से 75 प्रतिशत तक की जा सकती है।' एमओसीए ने कहा कि 1 नवंबर को घरेलू उड़ानों से 2.05 लाख यात्रियों ने यात्रा की। मंत्रालय ने 2 सितंबर के आदेश में सूचित किया है कि उड़ानों की सीमा सामान्य की 60 प्रतिशत रहेगी, लेकिन इसमें यह नहीं कहा गया है कि यह कब तक लागू रहेगा। पिछले गुरुवार को मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी कर साफ किया था कि 2 सितंबर का आदेश 24 फरवरी 2021 तक या कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अगला आदेश आने तक जारी रहेगा।
