इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो (एलऐंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 45 फीसदी घटकर 1,410.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के अनुसार कोविड-19 महामारी का उसके लाभ पर असर पड़ा है। कंपनी ने कहा कि उसे इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 2,551.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले एकीकृत लाभ करीब चार गुना बढ़ा है। यह कारोबारी गतिविधियों में तेजी को बताता है। हालांकि, महामारी के कारण आय में कमी आई, वित्तीय सेवा कारोबार में अधिक प्रावधान और मेट्रो सेवाओं के बाधित होने से शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 45 फीसदी घटा। कंपनी की एकीकृत आय 30 सितंबर, 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही में 31,593.77 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 35,924.89 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में घटकर 29,455.57 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 32,622.14 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा, तिमाही के दौरान विभिन्न परियोजना स्थलों पर श्रमिकों की संख्या कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कारोबार में तेजी रही और तिमाही आधार पर इसमें 46 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, सालाना आधार पर आय में 12 फीसदी की कमी महामारी का प्रभाव लंबा खिंचने की वजह से है। टाइटन का शुद्ध लाभ घटा टाटा समूह की कंपनी टाइटन लि. का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 37.81 फीसदी घटकर 199 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 320 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 1.72 फीसदी घटकर 4,389 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,466 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,151 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,037 करोड़ रुपये था। टाइटन के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमन ने कहा, कंपनी ने तिमाही के दौरान जो सुधार दर्ज किया है, वह संतोषजनक है। भाषा
