कोरोना घटनाक्रम | बीएस संवाददाता/एजेंसी / October 27, 2020 | | | | |
देश में इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही। 108 दिनों बाद 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 500 से कम है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी मृत्युदर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गई है जो 22 मार्च के बाद सबसे कम है। इसने कहा कि इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों से संबंधित मामलों का चिकित्सकीय प्रबंधन करने के केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बेहतर प्रयासों को जाता है
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 866 पर पहुंच गई है, वहीं संक्रमण के 258 नए मामलों के साथ रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 99,686 हो गई
कोविड-19 के खिलाफ स्वदेशी टीके कोवैक्सीन के इंसानों पर परीक्षण का तीसरा चरण जल्द ही भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में शुरू होगा
ओडिशा में 1,480 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,82,695 हो गए, जबकि 14 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,259 हो गई
|