भारत में लॉकडाउन और आर्थिक गिरावट का असर वैश्विक दिग्गज कोका-कोला के लिए मुसीबत जारी रखे हुए है। पिछली तिमाही की तरह सितंबर तिमाही में भी भारत के कमजोर प्रदर्शन ने कंपनी के वैश्विक प्रदर्शन पर असर डाला है। अमेरिकी दिग्गज कंपनी ने आज निवेशकों को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, भारत व दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के कारण कारोबार पर पड़े संचयी असर से उसके बॉटलिंग कारोबार में 10 फीसदी की गिरावट आई है। स्थानीय मुद्रा में गिरावट से हालांकि परिचालन आय के स्तर पर उसे थोड़ी राहत मिली है। पिछली तिमाही में उसके बड़े क्षेत्र का परिचालन राजस्व स्थायी मुद्रा के लिहाज से 98 फीसदी घटा, जिसका कारण भारत व दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के प्रसार के कारण पैदा दबाव रहा। अप्रैल-जून में कोका-कोला के परिचालन पर देसी लॉकडाउन का असर पड़ा था।भारती इन्फ्राटेल का कर-बाद लाभ 24 प्रतिशत घटा दूरसंचार टावर कंपनी भारती इन्फ्राटेल का कर-बाद लाभ (पीएटी) सितंबर तिमाही में 24 प्रतिशत घटकर 733 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 964 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया था। तिमाही के लिए समेकित राजस्व 3,695 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 3,638 करोड़ रुपये के मुकाबले 2 प्रतिशत तक ज्यादा है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अपने साथ इंडस टावर्स का विलय पूरा किया। भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड के चेयरमैन अखिल गुप्ता ने कहा, 'इंडस और इन्फ्राटेल के विलय से संबंधित प्रमुख घटनाक्रम में राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) ने कथित विलय के लिए अपनी मंजूरी दे दी, जो लंबे समय से प्रक्रिया में थी। कंपनी पंजीयक के समक्ष आवेदन प्रक्रिया 30 दिन के अंदर पूरी हो जाने की संभावना है।' अलेंबिक फार्मा का पीएटी 35 प्रतिशत तक बढ़ा वड़ोदरा की दवा कंपनी अलेंबिक फार्मास्युटिकल्स ने सितंबर 2020 तिमाही में अपने समेकित कर-बाद लाभ (पीएटी) में 35 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है। पूर्ववर्ती वर्ष की दूसरी तिमाही में 246.27 करोड़ रुपये के शुद्घ लाभ के विपरीत कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 333.37 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया है। कंपनी की समेकित कुल आय 17.65 प्रतिशत बढ़कर दूसरी तिमाही में 1460.32 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 1,241.23 करोड़ रुपये थी। जहां अलेंबिक फार्मा के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूलेशन व्यवसाय और एपीआई व्यवसायों ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं अमेरिकी बाजार में महज एक अंक की वृद्घि दर्ज की गई।बजाज ऑटो का मुनाफा 22 फीसदी घटा वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 21.62 फीसदी गिरकर 1,193.97 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी को साल भर पहले इसी तिमाही में 1,523.31 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 7,707.32 करोड़ रुपये से कम होकर 7,155.86 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी साल भर पहले के 11,73,591 इकाइयों से 10 फीसदी कम होकर 10,53,337 इकाइयों पर आ गई। हालांकि, इस दौरान घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 5,50,194 इकाइयों पर पहुंच गई। बजाज ऑटो ने कहा कि दूसरी तिमाही में उद्योग में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज गई और कंपनी की वृद्धि उद्योग के अनुरूप रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हमारी बाजार हिस्सेदारी 18.2 फीसदी रही जो कि एक साल पहले पहली छमाही में 18.1 फीसदी रही थी।एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ मामूली बढ़ा एशियन पेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 1.15 फीसदी बढ़कर 851.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 842.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में उसकी कुल आय 5.37 फीसदी बढ़कर 5,432.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,155.82 करोड़ रुपये रही थी। बीएस/भाषा
