बैंक शेयरों से बदलेगी शेयर बाजार की चलेगी | बाजार हलचल | | बीएस संवाददाता / October 18, 2020 | | | | |
निफ्टी और निफ्टी बैंक सूचकांक पिछले सप्ताह 1.3 प्रतिशत के नुकसान के साथ 11,762 और 23,533 पर बंद हुए। विश्लेषकों का मानना है कि वित्तीय शेयर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं और वे बाजार की चाल बदलने में सफल रहेंगे। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी टेक्नीकल रिसर्च) श्रीकांत चौहान ने कहा, 'बैंक निफ्टी ने बुलिश हरमी पैटर्न बनाया है। अगले कुछ दिनों में, ऐसा लग रहा है कि बाजार वित्तीय शेयरों में रुझान के आधार पर आगे बढ़ेंगे। ' उन्होंने कहा कि यदि निफ्टी 11,660 के स्तर को तोड़ता है तो रुझान मंदी में बदल सकता है और सूचकांक फिसलकर 11,500 के स्तरों पर आ सकता है। सुंदर सेतुरामन
इक्विटास एसएफबी को ग्रे बाजार में मिल रही अच्छी प्रक्रिया
इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक (एसएफबी) को अपने 520 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है। इस आईपीओ के लिए ग्रे बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। चेन्नई स्थित इस ऋणदाता का शेयर ग्रे बाजार में अपने आईपीओ भाव के मुकाबले 25 प्रतिशत की तेजी पर बना हुआ है। कोविड-19 महामारी की वजह से इक्विटास एसएफबी ने अपने निर्गम आकार घटाकर आधा कर दिया है और मूल्यांकन में भी कमी की है। बाजार कारोबारियों का कहना है कि आईपीओ की कीमत आकर्षक है। इसके लिए कीमत दायरा 32.33 रुपये है। आईपीओ मंगलवार को खुलेगा और गुरुवार को बंद होगा। सुंदर सेतुरामन
भूटान के लिए एफपीआई पंजीकरण की मंजूरी
सरकार ने भूटान को सेबी के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) प्रावधानों के नियम 4 (डी) के तहत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक के तौर पर पंजीकरण के लिए पात्र देश के तौर पर भूटान को स्वीकृति दी है। नियम 4 यह तय करता है कि सरकार या सरकार-संबंधित निवेशक को पंजीकरण के लिए पात्र समझा जाना चाहिए, यदि ऐसा आवेदक उस देश का निवासी हो जिसे भारत द्वारा मान्यताप्राप्त है। ऐश्ली कुटिन्हो
|