आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम एएम/एनएस इंडिया ने आज स्टैलियन और मैक्सिमस नामक दो नए ब्रांडों की शुरुआत की। हॉट रोल्ड स्टील स्टैलियन का विनिर्माण हजीरा में किया जाएगा। इसमें हल्के से लेकर अधिक मजबूती वाले इस्पात के विभिन्न प्रकार शामिल रहेंगे। हमारे अधिकांश इस्पात की तरह स्टैलियन भी खास उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न आकार-प्रकार में उपलब्ध होगा जैसे ब्लैक, पिकल्ड या ऑयल्ड। यह उत्पाद हाइपरमार्ट वितरण तंत्र के माध्यम से उपलब्ध होगा और इसी के जरिये इसे वितरित किया जाएगा। मैक्सिमस बढिय़ा गुणवत्ता वाली रॉल्ड चादरों की नई श्रेणी है। इसका प्रयोग इंजीनियरिंग और विनिर्माण आवश्यकताओं के व्यापक दायरे के लिए किया जाएगा तथा इसकी मजबूती का स्तर इसे उद्योगों में भारी उपयोग के अनुकूल बना देता है। एएम/एनएस इंडिया की मिलें अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं जो इस्पात की पांच मीटर तक की चादरों का उत्पादन कर सकती हैं। यह देश में उपलब्ध सबसे ज्यादा चौड़ाई वाली चादरें हैं और ये कई अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। मुख्य विपणन अधिकारी रंजन धर का कहना है कि हम देश भर के अपने ग्राहकों के लिए इन नए ब्रांडों की शुरुआत करते हुए उत्साहित हैं, विशेष रूप से एमएसएमई के लिए, जहां इस विश्वव्यापी महामारी के शुरुआती महीनों के बाद से औद्योगिक गतिविधि में सुधार देखा गया है। एएम/एनएस इंडिया की हॉट रॉल्ड और एज रॉल्ड चादरों की अपनी मजूबती और भरोसे के लिए बाजार में पहले से ही पहचान बनी हुई है। नए ब्रांडों के नाम - स्टैलियन और मैक्सिमस (एशियाई हाथी) इन्हीं गुणों से प्रेरित हैं। इन दोनों नए ब्रांडों की शुरुआत अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के विकास के लिए एएम/एनएस इंडिया की विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी और शोध एवं विकास के साथ भारतीय इस्पात उद्योग के बेजोड़ ज्ञान और विशेषज्ञता को संग लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
