लक्ष्मी विलास बैंक को राइट्स इश्यू से 500 करोड़ रु. जुटाने की मंजूरी | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई October 16, 2020 | | | | |
लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल ने आज राइट्स इश्यू से 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। बैंक के निदेशक मंडल की आज बैठक हुई और निदेशक मंडल ने प्रस्तावित राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी।
सूत्रों ने कहा कि राइट्स इश्यू का समय सभी मंजूरियों पर आधारित होगा। क्या बोर्ड ने क्लिक्स कैपिटल सौदे और सीईओ की नियुक्ति पर चर्चा की, सूत्रों ने कहा कि क्लिक्स कैपिटल समेत किसी और मसले पर चर्चा नहीं हुई।
सूत्रों ने कहा कि अपने निवेश की सुरक्षा के लिए मौजूदा संस्थागत निवेशक राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकते हैं और इसमें आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि करीब 60 फीसदी शेयरधारकों ने एमडी व सीईओ और छह निदेशकों (प्रवर्तक के आर प्रदीप समेत) की नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया था और उसके बाद आरबीआई ने बैंक की रोजाना की गतिविधियों के प्रबंधन के लिए एक समिति नियुक्त की थी।
सूत्रों ने कहा कि बैंक क्लिक्स कैपिटल के साथ विलय योजना को आगे बढ़ाएगा। प्रस्तावित राइट्स इश्यू पूंजी पर्याप्तता अनुपात में इजाफा करने के लिए है। जून में लक्ष्मी विलास बैंक का बेसल-3 अनुपालन वाला पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर एक तिमाही पहले के 1.12 फीसदी के मुकाबले 0.17 फीसदी रह गया था। बैंक का टियर-1 पूंजी अनुपात जून तिमाही में क्रमिक आधार पर नकारात्मक हो गया, यानी -1.83 फीसदी पर आ गया। जबकि इस मामले में न्यूनतम अनिवार्यता 8.875 फीसदी है।
बैंक के एजीएम के दौरान शेयरधारकों ने एफपीओ, राइट्स इश्यू, क्यूआईपी या अन्य जरिये से पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अगर बैंक मौजूदा स्थिति में क्यूआईपी का रास्ता चुनता है तो निवेशकों की दिलचस्पी कैसी रहेगी, यह बड़ा सवाल होगा इसलिए बैंंक ने राइट्स इश्यू के साथ आगे बढऩे का फैसला लिया।
|