अदाणी ग्रीन ने टोटाल जेवी को दीं एस्सेल सौर परिसंपत्तियां | अमृता पिल्लई / मुंबई October 16, 2020 | | | | |
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने आज एक घोषणा में कहा कि उसने हाल में एस्सेल समूह से अधिग्रहीत 205 मेगावॉट की सौर परिसंपत्तियों को अपने टोटाल संयुक्त उद्यम को हस्तांतरित कर दिया है। संयुक्त उद्यम कंपनी ने इन परिसंपत्तियों का हस्तांतरण 1,632 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज मूल्यांकन पर पूरा किया है।
अदाणी ग्रीन और टोटाल एसए ने अप्रैल में भारत में 2,148 मेगावॉट सौर ऊर्जा परिसंपत्तियों के लिए बराबर हिस्सेदारी वाले एक संयुक्त उद्यम का गठन किया था। इसकी स्थापना 17,385 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज मूल्यांकन पर हुई थी।
अदाणी ग्रीन ने एक बयान में कहा है, 'इस संयुक्त उद्यम ने आज संयुक्त उद्यम समझौते के अनुसार 1,632 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज मूल्यांकन पर 205 मेगावॉट की चालू सौर परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया जिसे हस्तांतरण के माध्यम से पूरा कर लिया गया है। इस अधिग्रहण के साथ ही संयुक्त उद्यम की कुल चालू अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो का आकार बढ़कर 2,353 मेगावॉट हो गया है।' टोटाल ने अपनी सहायक इकाई के जरिये इस संयुक्त उद्यम में 50 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 310 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
अदाणी ग्रीन ने पहली बार एस्सेल समूह से 205 मेगावॉट की सौर परिसंपत्तियों का अधिग्रहण 1,300 करोड़ रुपये में 1 अक्टूबर को किया था। ये परिसंपत्तियां पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। सभी परिसंपत्तियों के विभिन्न राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) हैं।
|