एलस्टम का इंजन मालगाडिय़ों को रफ्तार देने जा रही है। रेल मंत्रालय ने कंपनी के 12,000 हार्सपावर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से मालगाड़ी चलाने की आधिकारिक रूप से अनुमति दे दी है। कंपनी का कहना है कि इस साल की शुरुआत में भारतीय रेल ने डब्ल्यूएजी 12बी ई-लोको का इस्तेमाल शुरू किया था, जो भारत की पटरियों पर चलने वाला सबसे शक्तिशाली इंजन है। इन इलेक्ट्रिक लोको से वजनी माल की रेल से ढुलाई बहुत तेजी से और सुरक्षित तरीके से हो सकेगी, जिनकी क्षमता 6,000 टन माल लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की है। भारतीय रेल इन इंजनों की तैनाती प्रमुख माल ढुलाई मार्गों पर करने की योजना बना रही है, जिसमें समर्पित मालवहन गलियारे शामिल हैं। इससे मालगाडिय़ों की औसत रफ्तार बढऩे की उम्मीद है। एलस्टम इंडिया के प्रबंध निदेशक एलैन स्पोहर नेे कहा कि यह इंजन भारत की आत्मनिर्भरता की नीति के मुताबिक तैयार किए जा रहे हैं।
