चीन विरोधी बढ़ती धारणा से बेपरवाह स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस इस देश में शोध व विकास पर करीब 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने और खुदरा विस्तार पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, इसके अतिरिक्त क्यू व यू सीरीज समेत उसके सभी टीवी का विनिर्माण अगले साल से भारत में होगा। वनप्सस 8टी 5जी की पेशकश के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में वनप्लस इंडिया के उपाध्यक्ष व मुख्य रणनीति अधिकारी नवनीत नकरा ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत उसके सभी स्मार्टफोन का विनिर्माण भारत में ही होता है। उन्होंंने कहा, वनप्लस भारत में विनिर्माण क्षमता में निवेश के लिए समर्पित है और देश में मजबूत विनिर्माण क्षमता के लिए निश्चित तौर पर मौके का फायदा उठाएगी। वनप्लस के 5,000 ऑफलाइन स्टोर हैं, जिसमें साझेदारी वाले स्टोर शामिल हैं। उसकी योजना इसकी संख्या आगामी तिमाही में बढ़ाकर 8,000 करने की है। फर्म ने कहा, यह संख्या हासिल करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उसका सबसे बड़ा स्टोर हैदराबाद के वनप्लस निजाम पैलेस में अगले हफ्ते शुरू होगा और अगले छह महीने में 14 स्टोर जोड़े जाएंगे। अगले साल कंपनी की योजना 100 शहरों को कवर करने की है, जो अभी 65 है। चीन विरोधा धारणा पर नकरा ने कहा, सामाजिक-राजनीतिक कारण हमेशा ही हमें प्रभावित करते हैं। एक ब्रांड के तौर पर हम अपने उत्पाद के बारे में बात करने को प्राथमिकता देते हैं। साल 2014 में हमारे प्रवेश के समय से ही भारत हमारे लिए अहम बाजार बना हुआ है और हम इस क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्ध हैं। विभिन्न वर्षों में हमने मेक इन इंडिया पहल के मुताबिक अपनी विनिर्माण क्षमता को मजबूत करने के लिए काम किया है और अपनी मौजूदगी का विस्तार हम जारी रखेंगे। जुलाई में वनप्लस ने वनप्लस टीवी यू व वाई सीरीज पेश कर स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया था। नकरा ने कहा कि काउंटरपाइंट के आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में वनप्लस ने प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में अग्रणी स्थान दोबारा हासिल कर लिया और बाजार हिस्सेदारी 29 फीसदी रही।
