दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट समूह ने निंजाकार्ट में नया निवेश किया है। निंजाकार्ट आपूर्ति शृंखला की एक तकनीकी कंपनी है। इससे पहले वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट समूह ने इसमें दिसंबर 2019 में निवेश किया था। कंपनियों ने निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया है लेकिन पता चला है कि इन दोनों कंपनियों ने निंजाकार्ट में करीब 3 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
इस निवेश के साथ वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने कहा कि उपभोक्ताओं और खुदरा कारोबारियों को उच्च गुणवत्ता वाले ताजे उत्पाद की पहुंच सुनिश्चित करने पर हमारा ध्यान लगातार बना हुआ है तो दूसरी तरफ तकनीक के सतत उपयोग से किसानों के लिए आर्थिक मौके तैयार किए जा रहे हैं।