लक्ष्मी विलास बैंक को क्लिक्स समूह से प्रस्ताव | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई October 09, 2020 | | | | |
लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) ने गुरुवार को कहा कि उसे क्लिक्स गु्रप से सांकेतिक गैर-बाध्यकारी ऑफर मिला है। बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि यह पहली बार है जब बैंक को आधिकारिक तौर पर प्रस्ताव मिला है, जबकि पिछला प्रस्ताव सिर्फ अभिरुचि पत्र (एलओआई) था।
बैंक ने कहा है कि क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (क्लिक्स कैपिटल), क्लिक्स फाइनैंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्लिक्स फाइनैंस) और क्लिक्स हाउसिंग फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड (क्लिक्स हाउसिंग) के साथ प्रस्तावित विलय पर विचार एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया के तहत बैंक को क्लिक्स गु्रप से गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव मिला है। 15 सितंबर को, एलवीबी ने घोषणा की थी कि क्लिक्स कैपिटल के साथ आपसी सामंजस्य 'काफी हद तक संपूर्ण' है, और संबंधित पक्ष अगले कदमों पर चर्चा कर रहे हैं। बैंक से सबसे पहले क्लिक्स गु्रप की इकाई क्लिक्स कैपिटल और मुंबई स्थित निजी इक्विटी फर्म एऑन कैपिटल पार्टनर्स ने जून में एलओआई के साथ संपर्क किया था। एऑन न्यूयार्क स्थित अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और आईसीआईसीआई वेंचर के बीच भागीदार है।
एलवीबी की ताजा एजीएम में शेयरधारकों ने प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक तथा सीईओ समेत सात निदेशकों की नियुक्ति का विरोध किया था। एलवीबी के बोर्ड निदेशक शक्ति सिन्हा और बैंक के प्रबंधन के लिए आरबीआई द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति के एक सदस्य ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि यह पहली बार है जब बैंक को गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव मिली है, जिससे पहले प्राप्त प्रस्ताव (जून में) सिर्फ एलओआई था।
सिन्हा ने कहा कि बोर्ड के दो सदस्य निर्णायक वैल्यू सुनिश्चित करने के लिए इन प्रस्तावों पर विभिन्न पहुलओं से विचार कर रहे हैं जिनमें परिसंपत्तियों का वर्गीकरण, प्रावधान आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति को अच्छी तरह से समझने के बाद संभवत: अगले सप्ताह में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सिन्हा ने कहा, 'जहां वह (क्लिक्स) अगले एक सप्ताह में इस मामले को पूरा करना चाहते हैं, वहीं हम वित्तीय स्थिति को बेहतर ढंग समझे और समस्याओं को सुलझाए बगैर किसी तरह की जल्दबाजी दिखाना नहीं चाहते। येस बैंक को पूंजी की जरूरत है और हम इससे अवगत भी हैं।' नए प्रस्ताव में स्वैप रेशियो की वैल्यू और अन्य मामलों पर चर्चा नहीं की गई है।
|