कर्ज अनुपात दशक के निचले स्तर पर : क्रिसिल | अभिजित लेले / मुंबई October 01, 2020 | | | | |
भारत में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में तेज आर्थिक गिरावट के कारण चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में कर्ज अनुपात (अपग्रेड से डाउनग्रेड रेटिंग) घटकर एक दशक के निचले स्तर 0.54 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पहली छमाही में 296 डाउनग्रेड और 161 अपग्रेड थे।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक भारत के उद्योग जगत में कर्ज की गुणवत्ता का दबाव मार्च 21 में समाप्त होने वाली दूसरी छमाही में भी बने रहने की संभावना है, जिसमें डाउनग्रेड की संख्या अपग्रेड से ज्यादा रहेगी।
दूररी छमाही का परिदृश्य भी नकारात्मक बना हुआ है और यह नीतिगत और नियामकीय कदमों व मांग बहाल होने पर निर्भर होगा।
एक और रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि पहली छमाही में उसकी 582 नकारात्मक रेटिंग रही। करीब आधी नकारात्मक रेटिंग कार्रवाई डाउनग्रेड की श्रेणी में थी। वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही में अपग्रेड रेटिंग सिर्फ 94 इकाइयों की रही।
वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही में टेक्सटाइल, रियल एस्टेट, आतिथ्य क्षेत्र, वाहन कल पुर्जे व निर्माण सहित 5 क्षेत्रों को नकारात्मक रेटिंग कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इसमें आतिथ्य को छोड़कर शेष क्षेत्र कोविड के पहले से ही मंदी से जूझ रहे थे।
|