राइट्स इश्यू से पूंजी जुटाएगा लक्ष्मी विलास बैंक | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई October 01, 2020 | | | | |
लक्ष्मी विलास बैंक राइट्स इश्यू के जरिये 500 से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रहा है। मौजूदा संस्थागत निवेशकों में से कई इसमें हिस्सा ले सकते हैं और पहले के अपने निवेश की सुरक्षा के लिए उसे सबस्क्राइब कर सकते हैं।
करीब 60 फीसदी शेयरधारकों की तरफ से एमडी व सीईओ और छह निदेशकों (प्रवर्तक के आर प्रदीप समेत) की नियुक्ति के खिलाफ मतदान के एक दिन बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है। हालांकि आरबीआई ने बैंक के रोजाना के कामकाज के प्रबंधन के लिए एक समिति नियुक्त कर दी है।
लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक शक्ति सिन्हा ने कहा, पूंजी जुटाने के लिए बैंक विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रहा है। पूंजी जुटाने के मामले पर सलाह देने के लिए जल्द ही मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति की जाएगी। सिन्हा ने कहा, हम शेयरधारकों के साथ काम करना चाहते हैं। व्यवहार्यता और बाजार का सेंटिमेंट अहम है। उन्होंने कहा कि बैंक के दो निदेशक क्लिक्स कैपिटल के साथ बातचीत शुरू करेंगे।
संस्थागत निवेशकों में से एक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक ने इसकी पुष्टि की है। इस निवेशक के पास बैंक की करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी है। अधिकारी ने कहा, हम इस इश्यू में हिस्सा लेंगे।
|