लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध आतिथ्य सेवा कंपनी मंदारिन ओरियंटल होटल ग्रुप और ओबेरॉय ग्रुप ने एक दीर्घावधि रणनीतिक गठबंधन किया है। ओबेरॉय होटल्स ऐंड रिजॉट्र्स ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इस गठबंधन के तहत दोनों समूह विभिन्न गतिविधियों में साथ मिलकर काम करेंगे। यह साझेदारी दोनों कंपनियों को अपने ब्रांड की विशिष्ट पहचान और विरासत को बरकरार रखते हुए आपस में सहयोग करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगी। इस गठजोड़ के जरिये दोनों कंपनियों की वैश्विक पहुंच बढ़ेगी जिससे उन्हें अपने ग्राहकों को भारत सहित दुनिया भर में अधिक विकल्प उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि मंदारिन ओरियंटल और ओबेरॉय वन के सदस्यों को 50 से अधिक लक्जरी होटल तक पहुंचने में विशेषाधिकार प्राप्त होगा जहां उन्हें बेहतर पहचान, विशेष अनुभव और पेशकश मिलेंगे। साथ ही बीस्पोक कार्यक्रम के लिए उन्हें निमंत्रण भी मिलेगा। द ओबेरॉय ग्रुप की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी विक्रम ओबेरॉय ने कहा, 'हम लंबे समय से मंदारिन ओरियंटल के प्रशंसक रहे हैं।'शेल करेगी 9 हजार कर्मियों की छंटनी रॉयल डच शेल ने बुधवार को कहा कि वह कोरोनावायरस महामारी के चलते कच्चे तेल की कीमतों व मांग में आई गिरावट के कारण 2022 के अंत तक सात से नौ हजार नौकरियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि लगभग 1,500 कर्मचारी पहले ही इस वर्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए सहमत हो गए हैं। कंपनी ने कहा कि वह यात्रा, ठेकेदारों के उपयोग तथा आभासी तरीके से काम करने समेत लागत कटौती के विभिन्न उपायों पर भी गौर कर रही है। कंपनी ने कहा कि लागत में कटौती करने के उपायों से 2022 तक कुल मिलाकर दो अरब से ढाई अरब डॉलर के बीच की सालाना बचत होगी। उधर, कोरोनावायरस के कारण डिज्नी 28,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी क्योंकि उसका कैलिफॉर्निया थीम पार्क महामारी में बंद रहा है। एजेंसियां
