महामारी की मार से जूझ रहे देश के प्रमुख मल्टीप्लेक्स संचालकों ने सोमवार को कहा कि उनका घाटा बढ़ रहा है और सिनेमाघरों को छह महीने तक बंद किए जाने के साथ लोगों की नौकरियां दांव पर लगी हैं। शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में सिनेमा हॉल 1 अक्टूबर से 50 या या इससे कम दर्शकों केसाथ खोले जा सकते हैं। लेकिन मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कहा कि राज्यों के कदम उठाने से पहले केंद्र को पहले दिशानिर्देश जारी करने होंगे। कार्निवल सिनेमा के प्रबंध निदेशक पीवी सुनील ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुझाव का हम स्वागत करते हैं। हालांकि, गृह मंत्रालय को पहले अनलॉक योजना के तौर पर इसको लेकर दिशानिर्देश जारी करने होंगे जिसके बाद राज्य अपने संबंधित मानदंडों का सुझाव दे सकते हैं।' मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन ऑपरेटरों ने सरकार से इसको लेकर कई बार संपर्क किया है और सिनेमाघरों को फिर से खोलने को लेकर चर्चा कुछ हफ्ते से रफ्तार पकड़ रही है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने एक बयान में कहा कि सिनेमा हॉल बंद होने के कारण सिनेमाघर उद्योग को एक महीने में करीब 1,500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। इस संस्था ने कहा, 'इसका मतलब यह है कि छह महीने में इस क्षेत्र को करीब 9,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मॉल, विमान सेवा, रेलवे, रिटेल, होटल, जिम, बार और मेट्रो को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि सिनेमाघर अब तक बंद ही रहे हैं और अब ये स्वच्छ वातावरण में भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' एमएआई ने पहले ही सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं जारी की और कहा कि सिनेमाहॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी गई तो सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करने के लिए सिनेमाघर ने भी तैयारी की है जिसका ब्योरा तैयार किया गया है। अनलॉक 5 के लिए दिशानिर्देश 1 अक्टूबर से लागू होंगे जिसे सरकार जल्द जारी कर सकती है। सुनील ने कहा, 'आमतौर पर अक्टूबर और दिसंबर के बीच बड़ी फि ल्में रिलीज की जाती हैं। अगर सिनेमा हॉल को अक्टूबर में फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है तब हम नए माहौल में नवंबर तक सामान्य होने की कोशिश में सक्षम हो जाएंगे जब दिवाली आ जाएगी।' उद्योग के सूत्रों ने कहा कि बड़े बजट की फि ल्में जैसे की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी', आमिर खान और करीना कपूर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा', रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' दिसंबर तिमाही में संभवत: रिलीज हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार उद्योग की मांग को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत दर्शकों क्षमता की अनुमति दे सकती है। कोविड-19 महामारी की वजह से अनुमान है कि सिनेमाघरों के रखरखाव और प्रबंधन लागत में करीब 20-25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मल्टीप्लेक्स इसकी भरपाई कर्मचारियों में कटौती करके कर सकते हैं क्योंकि लोगों के बीच संपर्क कम करने के लिए परिचालन का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। कोविड-19 संकट से पहले मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की औसत तादाद 35.36 फीसदी तक रहती थी लेकिन सिनेमाघरों के दोबारा खोले जाने पर शुरुआती तीन से छह महीने तक इसका स्तर 25.30 फीसदी तक रह सकता है। जब सिनेमाघरों को खोला जाएगा तब सीटों के बीच दूरी, संपर्क रहित सेवा पर ध्यान होगा।
