प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इनगवर्न ने सलाह दी है कि स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर की आगामी सालाना आम बैठक में शेयरधारक निदेशक के तौर पर पलोन मिस्त्री की पुनर्नियुक्ति के खिलाफ मतदान करें। इनगवर्न की सिफारिश के केंद्र में कंपनी के सूचीबद्ध होने से पहले प्रवर्तकों को दिया गया इंटर-कॉरपोरेट लोन है। पिछले हफ्ते कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में प्रवर्तकों को बकाया चुकाने के लिए एक साल और दिए जाने को मंजूरी दी गई। स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर की सालाना आम बैठक 30 सितंबर को होगी। एजीएम के एजेंडे में खाते को मंजूरी देने का प्रस्ताव, मिस्त्री की दोबारा नियुक्ति और तीसरे पक्षकार के लेनदेन को मंजूरी से जुड़ा प्रस्ताव शामिल है। इनगवर्न ने कुल सात प्रस्तावों में से चार के खिलाफ मतदान की सिफारिश शेयरधारकों से की है। इनगवर्न के मुताबिक, शेयरधारकों को संबंधित पक्षकार के लेनदेन को मंजूरी देने को कहा गया है, जिसमें शापूरजी पलोनजी ऐंड कंपनी के साथ 1 अप्रैल 2020 से अधिकतम 1,200 करोड़ रुपये और उसके बाद के हर साल में इस तरह की व्यवस्था शामिल है। प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म ने शेयरधारकों को इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है, इस तरह की मंजूरी और बोर्ड को इस तरह का अधिकार दिया जाना कंपनी के अल्पांश शेयरधारकों के हित में नहीं होगी।
