घरेलू एक्सचेंज टे्रडेड फंडों (ईटीएफ) के लिए प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 2 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई हैं। वित्त वर्ष के पिछले पांच महीनों में एयूएम में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा या 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें ज्यादा योगदान शेयर कीमतों में आई तेजी का है। शुद्घ पूंजी प्रवाह भी करीब 20,000 करोड़ रुपये के साथ शानदार रहा है। इसके अलावा, 5 लाख से ज्यादा नए ईटीएफ फोलियो खुले हैं। बाजार कारोबारियों का कहना है कि लार्ज-कैप स्पेस में बड़ी तादाद में सक्रिय रूप से प्रबंधित योजनाओं पिछले कुछ वर्षों में निफ्टी और सेंसेक्स को मात देने में विफल रही हैं। इसके परिणामस्वरूप, ज्यादातर निवेशक अब ईटीएफ पर ध्यान दे रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में, ईटीएफ एयूएम में करीब पांच गुना का इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में, निफ्टी-50 सूचकांक 1 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के साथ ईटीएफ के लिए बेहद पसंदीदा सूचकांक बना हुआ है। सेंसेक्स करीब 40,000 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय सूचकांक है।
