दोपहिया बाजार की शीर्ष चार कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी अगस्त में बढ़ी है जबकि होंडा मोटरसाकिल ऐंड स्कूटर इंडिया और बजाज ऑटो की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब अगस्त में दोपहिया वाहन श्रेणी में कुल बिक्री 28.7 फीसदी घटकर 8,98,775 वाहन रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,60,722 वाहन रही थी। हालांकि क्रमिक आधार पर यह गिरावट महज 11.5 फीसदी रही। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, अगस्त में हीरो की बिक्री घटकर 3,28,068 वाहन रह गई जो एक साल पहले 4,28,227 वाहन रही थी। लेकिन कंपनी की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 33.97 फीसदी से बढ़कर 36.50 फीसदी हो गई। टीवीएस मोटर की बाजार हिस्सेदारी भी 15.11 फीसदी से बढ़कर 15.57 फीसदी हो गई जबकि उसकी बिक्री एक साल पहले के 1,90,520 वाहनों के मुकाबले घटकर 1,39,936 वाहन रह गई। इस बीच, होंडा की बाजार हिस्सेदारी अगस्त में घटकर 24.87 फीसदी रह गई जो एक साल पहले 26.31 फीसदी थी। जापान की इस वाहन कंपनी ने महीने के दौरान 2,23,496 वाहनों की बिक्री दर्ज की जबकि एक साल हपले की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,31,673 वाहनों का रहा था। बजाज ऑटो की बाजार हिस्सेदारी भी अगस्त में घटकर 11.13 फीसदी रह गई जो पिछले साल अगस्त में 12.51 फीसदी रही थी। इसी प्रकार कंपनी की बिक्री भी अगस्त में घटकर 1,00,072 वाहन रह गई जो एक साल पहले अगस्त में 1,57,697 वाहन रही थी। इंडिया यामाहा मोटर और रॉयल एनफील्ड की बाजार हिस्सेदारी में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। यामाहा की बाजार हिस्सेदारी अगस्त में 3.99 फीसदी हो गई जो एक साल पहले 3.67 फीसदी रही थी। लेकिन कंपनी की बिक्री 46,209 वाहनों से घटकर 35,878 वाहन रह गई। इसी प्रकार रॉयल एनफील्ड की बाजार हिस्सेदारी भी अगस्त में मामूली वृद्धि के साथ 3.91 फीसदी हो गई जो एक साल पहले अगस्त में 3.86 फीसदी रही थी। महीने के दौरान कंपनी की बिक्री 48,627 वाहनों से घटकर 35,105 वाहनों की रह गई। केयर रेटिंग्स के अनुसार, लॉकडाउन के कारण अप्रैल, मई और जून की अटकी हुई मांग 2020 की दूसरी छमाही में दिखने की उम्मीद है।
