उत्तर प्रदेश में सप्ताहांत लॉकडाउन खत्म | बीएस संवाददाता / लखनऊ September 08, 2020 | | | | |
उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के चलते बीते छह हफ्तों से चल रहे सप्ताहांत लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। जुलाई के आखिरी सप्ताह में प्रदेश सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिए बाजारों को सैनेटाइज करने व सफाई के नाम पर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला किया था। इस महीने के शुरुआत में पहले शनिवार के लॉकडाउन को खत्म किया गया और अब रविवार की भी बंदी को उठाने का एलान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि हर रविवार को होने वाली बंदी की व्यवस्था अब खत्म की जाती है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रदेश में क्लबों और बारों को खोलने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं जबकि लखनऊ में मेट्रो का संचालन सोमवार से ही शुरू हो गया है।
मंगलवार को कोरोना संकट से निपटने के लिए गठित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम की बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई और किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के साथ ही राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना मरीजों के लिए 1,000 आईसीयू बेड्स तैयार किए जाएं। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के दूसरे स्थान पर पहुंच जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार 'ईज ऑफ लिविंग' की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा। राजस्व प्राप्ति को लेकर उन्होंने कहा कि जीएसटी का संग्रह बढ़ाने की कोशिशें जारी रखी जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के तहत ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए। निवेशकों और उद्यमियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जल्द ही मुख्यमंत्री खुद उद्योग बंधु की बैठक बुलाकर उद्यमियों से संवाद करेंगे।
|