बैजूज में सिल्वर लेक का निवेश | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु September 08, 2020 | | | | |
शिक्षा तकनीक कंपनी बैजूज ने वैश्विक तकनीकी निवेश फर्म सिल्वर लेक से नए चरण में 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी के मौजूदा निवेशकों टाइगर ग्लोबल, जनरल अटलांटिक और आउल वेंचर्स ने भी इस चरण में प्रतिभागिता की थी। सूत्रों के अनुसार नए चरण के पंूजी जुटाने से बेंगलूरु मुख्यालय वाली इस कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 10.8 अरब डॉलर हो गया है। सिलिकन वैली की निवेशक और विश्लेषक मैरी मीकर की बॉन्ड कैपिटल ने जून में जब इस निवेश किया था तो कंपनी का मूल्यांकन 10.5 अरब डॉलर था। कंपनी ने भी सिल्वर लेक से निवेश जुटाने की पुष्टि की है लेकिन रकम का खुलासा नहीं किया।
बैजूज के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा, 'सिल्वर लेक को बैजूज परिवार में मजबूत साझेदार के तौर पर शामिल करते हुए हम उत्साहित हैं।' उन्होंने कहा, 'हम खुशकिस्मत हैं कि संकट के समय में यह क्षेत्र सकारात्मक प्रदर्शन कर रहा है। अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने में यह अग्रणी रहा है।'
बैजूज तेजी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम के बाद देश के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बनने के अंतर को कम कर रही है। पेटीएम का मूल्यांकन करीब 16 अरब डॉलर है।
बैजूज ने कहा कि वह महामारी के दौरान छात्रों को अपनी शिक्षा के सफर में मदद करती रहेगी। स्कूलों के बंद होने के कारण कंपनी ने सभी छात्रों के लिए अपने लर्निंग ऐप के कंटेंट को मुफ्त कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में बैजूज ने स्कूल के बाद पढ़ाई के लिए बैजूज क्लासेस शुरू की है, जो समग्र ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम है।
सिल्वर लेक के सह-मुख्य कार्याधिकारी ग्रेग मॉन्डरे ने कहा, 'इस निवेश की अगुआई करने और बैजूज तथा उसकी प्रभावशाली टीम के साथ साझेदारी करने को लेकर हमें खुशी है।' उन्होंने कहा, 'हम बैजूज के साथ काम करने को लेकर तत्पर हैं और नई साझेदारी उसके विकास को और गति देगी।'
निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने अलीबाबा, दीदी चुसिंग और एयरबीएनबी में भी निवेश किया है। इसके अलावा ट्विटर, अल्फाबेट की वायमो और इंटेलसेट में भी इसका निवेश है। इसी साल सिल्वर लेक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो प्लेटफॉम्र्स में भी कुल 10,202 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
लॉकडाउन के समय से बैजूज के नि:शुल्क प्लेटफॉर्म पर 2 करोड़ से ज्यादा नए छात्रों ने पढ़ाई शुरू की है। वर्तमान में ऐप पर 6.4 करोड़ से अधिक पंजीकृत छात्र हैं, जिनमें से 42 लाख सालाना सदस्यता शुल्क का भुगतान करते हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आय दोगुनी बढ़कर 2,800 करोड़ रुपये हो गई। बैजूज 1 अरब डॉलर आय के कीर्तिमान के करीब पहुंच गई है।
पिछले महीने बैजूज ने मुंबई की एजुटेक स्टार्टअप व्हाइटहैट जूनियर का 30 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के जरिये बैजूज के अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना को गति मिलेगी। इसी महीने बैजूज ने डीएसटी ग्लोबल से 12.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे। सूत्रों के अनुसार बैजूज 40 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए डीएसटी के साथ बात कर रही थी। डेटा प्लेटफॉर्म क्रंचबेस के अनुसार बैजूज ने विभिन्न निवेशकों से 1.6 अरब डॉलर से ज्यादा की पूंजी जुटाई है।
एक अन्य एजुटेक कंपनी अनअकेडमी ने हाल ही में सॉफ्टबैंक से 15 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 1.45 अरब डॉलर रहा है।
पिछले महीने एजुटेक स्टार्टअप एरुडाइटस ने 11.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई थी। जुलाई में वेदांतु ने भी 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
|