नई तकनीक पर रहेगा अशोक लीलैंड का जोर | टीई नरसिम्हन / चेन्नई September 04, 2020 | | | | |
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड अपने भविष्य के उत्पादों तकनीक पर विशेष जोर देने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी सीएएसई मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करेगी जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। सीएएसई का मतलब कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक व्हीकल से है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वृद्धि के तीन प्रमुख स्रोत एलसीवी, बस और रक्षा कारोबार होंगे।
अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरज जी हिंदुजा ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी ने इनमें से कई क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी इसी साल आगे दी जाएगी।
पिछले कुछ महीनों के दौरान अशोक लीलैंड ने बिना किसी पूर्वाग्रह के अपने कारोबार और परिचालन मॉडल पर नए सिरे से गौर किया ताकि कंपनी न केवल मौजूदा अभूतपूर्व दौर में बल्कि आर्थिक सुधार के दौर में भी लाभ हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में रहे।
हिंदुजा ने कहा, 'लघु अवधि और दीर्घावधि के लिहाज से सावधानीपूर्वक आकलन करने के आधार पर कई पहल शुरू की गई है ताकि आर्थिक चक्र के नकारात्मक प्रभाव को कम करते हुए सतत वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कंपनी को तैयार किया जा सके। इसी क्रम में प्रबंधन मझोले एवं भारी वाणिज्यिक वाहन पर ध्यान केंद्रित करते हुए दीर्घावधि वृद्धि को रफ्तार देने वाले प्रमुख चीजों पर जोर दे रहा है।'
हिंदुजा ने कहा कि कंपनी को मझोले एवं भारी वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में आगामी महीनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा तैयार होने के साथ ही क्षमता की उपयोगिता बेहतर हो सकेगी और आपूर्ति शृंखला में तेजी आएगी। इस प्रकार कंपनी के सभी वाहन मॉडलों, ट्रैक्टर ट्रेलरों और ट्रिपर वाहनों की मांग में तेजी आनी चाहिए।
|