ट्रैक्टर की बिक्री अगस्त में मजबूत बनी रही, जिसकी प्राथमिक वजह सकारात्मक अवधारणा, खरीफ बुआई क्षेत्र में इजाफा, अच्छा मॉनसून, ग्रामीण इलाके में नकदी प्रवाह और आधार प्रभाव आदि शामिल है। एस्कॉट्र्स, महिंद्रा और सोनालिका को छोड़कर बाकी ट्रैक्टर विनिर्माताओं की तरफ से अगस्त के आंकड़े जारी होने बाकी हैं, वहीं टीएमए के अध्यक्ष टी आर केशवन का अनुमान है कि महीने में ट्रैक्टर की कुल बिक्री करीब 70 फीसदी बढ़ी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की अवधारणा सही है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था सकारात्मक है और नकदी प्रवाह अच्छा है। उनका अनुमान है कि पूरे साल के लिए बढ़त की रफ्तार सात से 10 फीसदी होगी। एस्कॉट्र्स और महिंद्रा ने अगस्त 2020 में क्रमश: 80 फीसदी व 69 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, वहीं सोनालिका 80 फीसदी से ज्यादा। एस्कॉट्र्स की देसी बिक्री 79.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,750 वाहन रही, वहीं निर्यात 90.4 फीसदी बढ़कर 518 वाहन पर पहुंच गया। माह दर माह वॉल्यूम 36.6 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि अगस्त की बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। अच्छे मॉनसून आदि के कारण बाजार की अवधारणा काफी ज्यादा सकारात्मक बनी हुई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आगामी त्योहारी महीनों के लिए हम आशावान बने हुए हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर की देसी बिक्री अगस्त में 69 फीसदी बढ़कर 23,503 वाहन पर पहुंच गई। देसी व निर्यात को जोड़ दें तो अगस्त में कुल बिक्री 24,458 वाहन रही। कंपनी के अध्यक्ष (फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) हमंत सिक्का ने कहा, जुलाई में अब तक की सर्वोच्च बिक्री के बाद एक बार फिर कंपनी ने अगस्त में सबसे ज्यादा बिक्री की। सोनालिका ट्रैक्टर ने अगस्त में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त 80 फीसदी दर्ज की और उसकी कुल बिक्री 8,205 ट्रैक्टर रही।सीमेंस के मेकेनिकल ड्राइव कारोबार की बिक्री को लेकर चिंता सीमेंस ने पिछले सप्ताह अपने मेकेनिकल ड्राइव (एमडी) कारोबार की बिक्री मूल कंपनी की एक सहायक इकाई को करने की घोषणा की थी। विश्लेषकों और प्रॉक्सी सलाहकार फर्मों ने कंपनी के इस निर्णय की काफी आलोचना की थी। पिछले सप्ताह सीमेंस ने कहा था कि उसके बोर्ड ने उसके एमडी कारोबार को फ्लेंडर ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दी है। फ्लेंडर्स ड्राइव्स प्राइवेट लिमिटेड फ्लेंडर्स जीएमबीएच की सहायक इकाई है जो सीमेंस एजी की एक सहायक कंपनी है। प्रॉक्सी सलाहकार फर्म इनगवर्न ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस सौदे के मूल्यांकन को लेकर चिंता जताई है। उसने कहा है कि एमडी कारोबार कंपनी की शुद्ध हैसियत और परिचालन आय में 5 फीसदी हिस्सेदारी रखती है और राजस्व में उसने 684 करोड़ रुपये का योगदान किया है। बीएस
