अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये रहा जीएसटी संग्रह | दिलाशा सेठ / नई दिल्ली September 01, 2020 | | | | |
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अगस्त में तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया और पिछले साल अगस्त की तुलना में इसमें 12 फीसदी की कमी आई है। अगस्त में 86,449 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ। इससे संकेत मिलता है कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार में अभी क्क्त लगेगा। हालांकि सकारात्मक पक्ष यह है कि मुआवजा उपकर संग्रह पांच महीने में पहली बार अगस्त में 6 फीसदी बढ़ा है। मुआवजा भुगतान को लेकर राज्यों और केंद्र में खींचतान चल रही है।
पिछले छह महीने से जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है। अगस्त में यह 86,449 करोड़ रुपये रहा जबकि जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये जीएसटी मिला था। पिछले साल के अगस्त की तुलना में यह 88 फीसदी है। केंद्रीय जीएसटी संग्रह अगस्त में घटकर 34,122 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी संग्रह 35,714 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी मद में 42,264 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ।
जीएसटी संग्रह में कमी की एक बड़ी वजह आयात में कमी रही। इस मद में संग्रह 23 फीसदी घटा है जबकि घरेलू स्तर पर जीएसटी संग्रह पिछले साल अगस्त की तुलना में 8 फीसदी कम रहा।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि 5 करोड़ रुपये से कम सालाना कारोबार करने वाले करदाताओं को सितंबर तक रिटर्न भरने में छूट दी गई है। इससे भी कर संग्रह में कमी आई है।
कर संग्रह बढ़ाने के लिए सरकार बड़ी फर्मों के लिए ई-चालान सहित कर चोरी रोकने के कई उपाय कर रही है। 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए यह व्यवस्था 1 अक्टूबर ये लागू होगी। मुआवजा उपकर संग्रह अगस्त में 7,215 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल अगस्त के 6,822 करोड़ रुपये से 5.7 फीसदी अधिक है।
|