डिविज लैब और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर शुक्रवार को क्रमश: 2.3 फीसदी व 1.3 फीसदी चढ़ गया क्योंकि एनएसई ने ऐलान किया है कि दोनों कंपनियों को निफ्टी-50 में शामिल किया जाएगा। ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर 3.7 फीसदी गिरा जबकि भारती इन्फ्राटेल मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ। दोनों कंपनियोंं को 50 शेयर वाले ब्लूचिप इंडेक्स से बाहर निकाला जाएगा। विश्लेषकों ने कहा कि डिविज में ईटीएफ की तरफ से 750 करोड़ रुपये की खरीद हो सकती है जबकि एसबीआई लाइफ को 624 करोड़ रुपये का पैसिव प्रवाह मिल सकता है। इस बीच, निफ्टी से बाहर निकलने वाली ज़ी एंटरटेनमेंट और भारती इन्फ्राटेल से कुल मिलाकर 650 करोड़ रुपये की निकासी हो सकती है। इंडेक्स की अर्धवार्षिक समीक्षा के तहत एनएसई ने गुरुवार को निफ्टी-50 इंडेक्स में इस तरह के बदलाव का ऐलान किया था। यह बदलाव 25 सितंबर से प्रभावी होगा।
