मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट््यूट का शेयर का शुक्रवार को बाजार में आगाज हुआ और इसके साथ ही वह 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट को छू गया। कंपनी का शेयर 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट के साथ 111.8 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 10,108 करोड़ रुपये बैठता है। मैक्स इंडिया के अस्पताल कारोबार को अलग करने और रेडिएंट लाइफ केयर के विलय के साथ इस कंपनी का सृजन हुआ है। दो समूह की अस्पताल परिसंपत्तियों की पूलिंग से अपोलो हॉस्पिटल्स के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी अस्पताल शृंखला बनाने में मदद मिली है। प्राइवेट इक्विटी केकेआर के पास मैक्स हेल्थकेयर की 51.9 फीसदी हिस्सेदारी है। मैक्स इंडिया समूह और रेडिएंट समूह में केकेआर निवेशक थी। चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अभय सोई के पास 23.2 फीसदी हिस्सेदारी होगी और मैक्स प्रवर्तकों के पास कंपनी की 7 फीसदी हिस्सेदारी होगी। 2019-20 में मैक्स हेल्थकेयर का राजस्व 4,026 करोड़ रुपये था और औसत ऑक्युपेंसी 72.5 फीसदी।
