आईसीआईसीआई बैंक की कोष उगाही सकारात्मक | अभिजित लेले / मुंबई August 20, 2020 | | | | |
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि निजी क्षेऋ के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक की 15,000 करोड़ रुपये की कोष उगाही से उसकी पूंजी स्थिति मजबूत होगी और यह क्रेडिट के संदर्भ में सकारात्मक है।
एजेंसी ने कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम था, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी से पैदा हुई मौजूदा आर्थिक मंदी का बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उसका मुनाफा प्रभावित होगा।
ताजा पूंजी उगाही से उसके समेकित कॉमन इक्विटी टियर 1 (सीईटी 1) अनुपात में जून 2020 के 13.4 प्रतिशत (जून तिमाही के मुनाफे को शामिल करने के बाद) से 170 आधार अंक का इजाफा हागा।
पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक ने अपने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के तहत शेयर आवंटन पूरा कर 15,000 करोड़ रुपये (करीब 2 अरब डॉलर) जुटाए थे।
इस कोष उगाही के अलावा, बैंक ने अपनी सहायक इकाइयों की बिक्री के जरिये भी अतिरिक्त पूंजी जुटाई है। जून 2020 में उसने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में 1.50 प्रतिशत और आईसीआईसीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस में 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर कुल 3,090 करोड़ रुपये जुटाए थे। हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी इन दोनों इकाइयों में बैंक की बड़ी हिस्सेदारी बनी हुई है।
बैंक कोरोनावायरस से संबंधित आर्थिक मंदी से पैदा हुए परिसंपत्ति गुणवत्ता दबाव के लिए क्रेडिट प्रावधान भी कर रहा है।
|